ETV Bharat / state

मासूम की नदी में डूबने से मौत, दूसरे दिन मिला शव

देवास में रविवार दोपहर नर्मदा नदी के मिर्जापुर इमली घाट पर एक 4 वर्षीय मासूम की नहाते वक्त नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई. मासूम की तलाश कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

innocent drowned in river
4 वर्षीय मासूम की नदी में डूबने से मौत
author img

By

Published : May 11, 2020, 6:03 PM IST

देवास। खातेगांव में रविवार को परिवार के साथ नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंची 4 साल की मासूम की डूबने से मौत गई. सोमवार को गोताखोरों ने नहाने की जगह पर मासूम की तलाश की. उससे थोड़े आगे 4 वर्षीय इशिका का शव मिला, जिसे निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा.

रविवार दोपहर ग्राम दूधवास के सुनील माणिक अपनी पत्नी और 4 वर्षीय इशिका के साथ मिर्जापुर के नर्मदा इमली घाट पर स्नान करने पहुंचे थे. इसी वक्त इशिका स्नान करने के समय अचानक लापता हो गई, दोनों ही पति-पत्नी पानी में थे. इसी दौरान इशिका के नहीं मिलने पर पति-पत्नी आवाज लगाई. जिससे वहां लोगों ने नर्मदा में कूदकर बच्ची की तलाश शुरू की और फिर तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस और गोताखोर घाट पर पहुंचे, वहीं रात तक सर्चिंग की लेकिन इशिका का शव बरामद नहीं हुआ. जिसके बाद सोमवार सुबह इशिका का शव नर्मदा नदी में मिला.

देवास। खातेगांव में रविवार को परिवार के साथ नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंची 4 साल की मासूम की डूबने से मौत गई. सोमवार को गोताखोरों ने नहाने की जगह पर मासूम की तलाश की. उससे थोड़े आगे 4 वर्षीय इशिका का शव मिला, जिसे निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा.

रविवार दोपहर ग्राम दूधवास के सुनील माणिक अपनी पत्नी और 4 वर्षीय इशिका के साथ मिर्जापुर के नर्मदा इमली घाट पर स्नान करने पहुंचे थे. इसी वक्त इशिका स्नान करने के समय अचानक लापता हो गई, दोनों ही पति-पत्नी पानी में थे. इसी दौरान इशिका के नहीं मिलने पर पति-पत्नी आवाज लगाई. जिससे वहां लोगों ने नर्मदा में कूदकर बच्ची की तलाश शुरू की और फिर तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस और गोताखोर घाट पर पहुंचे, वहीं रात तक सर्चिंग की लेकिन इशिका का शव बरामद नहीं हुआ. जिसके बाद सोमवार सुबह इशिका का शव नर्मदा नदी में मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.