देवास। चीन के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. भारतीय किसान संघ ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी परिसर में एकत्रित होकर चीनी सामानों का बहिष्कार कर चीन का पुतला दहन किया. भारतीय किसान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश नागर ने बताया की पूरे प्रदेश में संघ के आह्वान पर चीन का विरोध दर्ज किया गया था. उसी के तहत कृषि उपज मंडी में किसान संघ ने चीन का पुतला दहन किया है. पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान किसानों ने चीन विरोधी नारे भी लगाए.
दरअसल लद्दाख में सीमा पर 15 जून को चीनी आर्मी के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिकों ने जान गंवा दी थी. इसके बाद से ही केंद्र सरकार भी चीन के प्रति काफी सख्त रुख अपना रही है.
वहीं देशभर में चीनी सामानों का विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में देवास के किसानों ने भी चीनी सामान का विरोध करते हुए चीन का पुतला जलाया. वहीं बता दें कि बीते दिनों मोदी सरकार की हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में देश में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए और आयात को कम करने के लिए चीन से आने वाले कम गुणवत्ता वाले सामान की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा था.