देवास। खातेगांव मेंं भाजपा सरकार के सौ दिन पूर्ण होने पर कन्नौद विकासखंड के ग्राम सुन्द्रेल में आयोजित कार्यक्रम में सिंधिया समर्थक युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र पंचोली के सौ साथियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान राजेंद्र पंचोली ने कहा, भाजपा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के आते ही युवाओं की ताकत बढ़ गई है. भाजपा संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी सब मिलकर संगठन की मजबूती के लिए अच्छा कार्य करेंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे ने की मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष सुनील पटेल थे. विशेष अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा जिला योजना समिति सदस्य पोपेन्द्र सिंह बग्गा, नगर अध्यक्ष जगदीश थुरवाल , प्रहलाद मुकाती , काटाफोड़ नगर अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी व जिला सदस्य शिवप्रसाद राठौड़ थे. सभी अतिथियों ने पंडित दीनदयाल और श्यामाप्रसाद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सभी अतिथियों का पवन पुरोहित प्रेम जोनवाल ने पार्टी का दुपट्टा और बिल्ला लगाकर स्वागत किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि राजेंद्र पंचोली और उनके 100 साथियों के भाजपा में आने से पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी. सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने फोन से ही कार्यक्रम में राजेंद्र पंचोली सहित सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता लेने पर बधाई सन्देश दिया. कार्यक्रम को महेश दुबे ने शिवराज सरकार के सौ दिन पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. साथ ही कैलाश बाल्दी, सलीम कुरैशी, पोपेन्द्र सिंह बग्गा ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी बात रखी.