देवास।जिले जल्द ही किराना सामान की होम डिलेवरी शुरू की जाएगी.जिससे कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों को किराना सामान के लिए न भटकना पड़े.इस पर अमल के लिए प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक की. गौरतलब है कि मीटिंग नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के कक्ष में हुई, जिसमें आयुक्त विशाल सिंह चौहान,SDM प्रदीप कुमार सोनी,DSP किरण कुमार शर्मा और CSP विवेक सिंह चौहान मौजूद रहे. इस दौरान
थोक किराना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर पमनानी का कहना था कि किराना दुकानों को कुछ छूट दी जाए ताकि लोगों को आसानी से किराना सामान मिल सके. पमनानी का कहना था कि इंदौर, उज्जैन की तर्ज़ पर देवास में भी कुछ छूट दी जाना चाहिए.
क्या बोले निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान
उधर किराने की दुकानों को खोलने के मामले को लेकर बोलते हुए निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान ने कहा कि किसी को भी काउंटर खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी, दुकान खोलकर कोई भी सामान नहीं बेचा जायेगा. होम डिलेवरी की अच्छी व्यवस्था बनाई जायेगी. जिससे लोगों को असुविधा ना हो और जल्द ही होम डिलेवरी की सुविधा शुरू की जायेगी. आयुक्त विशाल सिंह चौहान का कहना था कि हमें कोरोना के संक्रमण को रोकना है, तो कुछ चीजो में अनुशासन का पालन तो करना होगा