देवास। नगर परिषद हाटपिपल्या द्वारा "गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश" अभियान के अंतर्गत बुधवार को नगर परिषद स्टाफ एवं सफाई मित्र द्वारा नगर को साफ रखने एवं नगर से गंदगी मिटाने की शपथ दिलवाई गई. साथ ही कबाड़ से जुगाड़ गतिविधि में आज नगर परिषद की सहयोगी टीम द्वारा कबाड़ का उपयोग करके पौधों के गमलों का निर्माण किया गया.
जिसके बाद गमले जनता को भेंट किए गए. साथ ही उन्हें गंदगी भारत छोड़ो के तहत साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया. सभी से अपने प्रदेश व नगर को गंदगी मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की गई.