ETV Bharat / state

'गंदगी भारत छोड़ो अभियान' के अंतर्गत साफ सफाई के लिए दिलाई गई शपथ

नगर परिषद हाटपीपल्या द्वारा गंदगी भारत छोड़ो मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत शपथ एवं कबाड़ से जुगाड़ कर गमले बना कर वितरित किये गये.

gandgi-bharat-chhodo-abhiyan in Hatpiplaya dewwas
गंदगी भारत छोड़ो अभियान
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 1:44 AM IST

देवास। नगर परिषद हाटपिपल्या द्वारा "गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश" अभियान के अंतर्गत बुधवार को नगर परिषद स्टाफ एवं सफाई मित्र द्वारा नगर को साफ रखने एवं नगर से गंदगी मिटाने की शपथ दिलवाई गई. साथ ही कबाड़ से जुगाड़ गतिविधि में आज नगर परिषद की सहयोगी टीम द्वारा कबाड़ का उपयोग करके पौधों के गमलों का निर्माण किया गया.

gandgi-bharat-chhodo-abhiyan in Hatpiplaya dewwas
गंदगी भारत छोड़ो अभियान

जिसके बाद गमले जनता को भेंट किए गए. साथ ही उन्हें गंदगी भारत छोड़ो के तहत साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया. सभी से अपने प्रदेश व नगर को गंदगी मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की गई.

देवास। नगर परिषद हाटपिपल्या द्वारा "गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश" अभियान के अंतर्गत बुधवार को नगर परिषद स्टाफ एवं सफाई मित्र द्वारा नगर को साफ रखने एवं नगर से गंदगी मिटाने की शपथ दिलवाई गई. साथ ही कबाड़ से जुगाड़ गतिविधि में आज नगर परिषद की सहयोगी टीम द्वारा कबाड़ का उपयोग करके पौधों के गमलों का निर्माण किया गया.

gandgi-bharat-chhodo-abhiyan in Hatpiplaya dewwas
गंदगी भारत छोड़ो अभियान

जिसके बाद गमले जनता को भेंट किए गए. साथ ही उन्हें गंदगी भारत छोड़ो के तहत साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया. सभी से अपने प्रदेश व नगर को गंदगी मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.