ETV Bharat / state

देवास: फसल बेचने के बाद किसान को थमाई फर्जी रसीद, अब पैसों के लिए भटकने को मजबूर

खातेगांव कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की फसल बेचने गए किसानों के साथ फर्जीवाड़ा होने लगा है. यहां व्यापारी ने किसान के साथ धोखाधड़ी की जिसके बाद किसान ने मंडी प्रशासन से शिकायत की है.

Farmer fraud
किसान के साथ धोखाधड़ी
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:53 PM IST

देवास। एक ओर देश में नया कृषि कानून लागू होने के बाद सियासत गरमाई हुई है तो दूसरी ओर देवास के खातेगांव कृषि उपज मंडी में व्यापारी द्वारा किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित किसान हरिओम यादव ने बताया कि खातेगांव कृषि उपज मंडी में सोयाबीन 34 क्विंटल 12 किलो लाया गया था. जिसे उन्होंने खातेगांव मंडी में एक व्यापारी को नीलामी में बेचा.

पैसे के लिए दर दर भटक रहा अन्नदाता

नीलामी में बेचने के बाद ट्रैक्टर को मंडी प्रांगण स्थित अनुराग ट्रेडर्स पर तुलाई के लिए उनके गोदाम ले गया. जहां हाइड्रोलिक के द्वारा खाली किया. किसान जब तुलाई पर्ची लेकर अनुराग ट्रेडर्स के ऑफिस पहुंचा तो उनके द्वारा किसान हरिओम यादव को भुगतान पर्ची दी गई. जिस पर अनुराग ट्रेडिंग लिखा हुआ था. किसान ने बताया कि उस पर्ची में साफ देखा जा सकता है कि 106.92 पैसे हम्माली भी काटी गई है, साथ ही किसान को पूरा कैश ना देते हुए मात्र 16 हजार 300 रुपए नकद दिए गए हैं.

किसान ने बताया कि उसे बाकी का एक लाख रुपए अनुराग फर्म से लेना है. वह भी उन्हें पर्ची के पीछे देना बाकी लिखा है, जबकि मंडी अधिनियम में पूरी राशि नकद देना लिखा है. लेकिन किसान को उसे प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी.

देवास। एक ओर देश में नया कृषि कानून लागू होने के बाद सियासत गरमाई हुई है तो दूसरी ओर देवास के खातेगांव कृषि उपज मंडी में व्यापारी द्वारा किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित किसान हरिओम यादव ने बताया कि खातेगांव कृषि उपज मंडी में सोयाबीन 34 क्विंटल 12 किलो लाया गया था. जिसे उन्होंने खातेगांव मंडी में एक व्यापारी को नीलामी में बेचा.

पैसे के लिए दर दर भटक रहा अन्नदाता

नीलामी में बेचने के बाद ट्रैक्टर को मंडी प्रांगण स्थित अनुराग ट्रेडर्स पर तुलाई के लिए उनके गोदाम ले गया. जहां हाइड्रोलिक के द्वारा खाली किया. किसान जब तुलाई पर्ची लेकर अनुराग ट्रेडर्स के ऑफिस पहुंचा तो उनके द्वारा किसान हरिओम यादव को भुगतान पर्ची दी गई. जिस पर अनुराग ट्रेडिंग लिखा हुआ था. किसान ने बताया कि उस पर्ची में साफ देखा जा सकता है कि 106.92 पैसे हम्माली भी काटी गई है, साथ ही किसान को पूरा कैश ना देते हुए मात्र 16 हजार 300 रुपए नकद दिए गए हैं.

किसान ने बताया कि उसे बाकी का एक लाख रुपए अनुराग फर्म से लेना है. वह भी उन्हें पर्ची के पीछे देना बाकी लिखा है, जबकि मंडी अधिनियम में पूरी राशि नकद देना लिखा है. लेकिन किसान को उसे प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.