देवास। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे लॉकडाउन जारी है. 45 दिन बीतने के बाद भी कई लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते लोगों की जान पर बन आती है. ऐसा ही मामला जिले के खातेगांव में थाना क्षेत्र का सामने आया है. रविवार दोपहर को नर्मदा नदी के मिर्जापुर स्थित इमली घाट पर 4 साल की बालिका की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस और गोताखोरों के 8 घंटे से अधिक कड़ी मेहनत करने के बाद और नर्मदा नदी में सर्चिंग के बाद भी बालिका का शव नर्मदा नदी से बरामद नहीं हो पाया है. शाम होने के कारण शव ढूंढने का काम रोका गया. जिसके बाद आज सुबह से ही सर्चिंग का काम फिर से चालू किया गया है.
![4-year-old dead due to drowning in Narmada river in Dewas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7150526_134_7150526_1589184495281.png)
खातेगांव पुलिस एसआई विनय सिंह बघेल और एएसआई नारायणलाल चौरडिया ने मिर्जापुर के इमली घाट से देर शाम लौटने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि दुदवास गांव के सुनील रविवार दोपहर को उनकी पत्नी और 4 वर्ष की बालिका ईशिका के साथ मिर्जापुर के नर्मदा तट स्थित इमली घाट पर नहाने के लिये पहुंचे थे. बच्ची को नहलाने के बाद उसे एक टापू पर खड़ा कर दोनों पति-पत्नी नहा रहे थे. उसी दौरान उनका ध्यान टापू पर गया तो बच्ची वहां नहीं थी.
उन्होंने तत्काल बच्ची के लिए बचाओ बचाओ आवाज लगाई. तब आसपास के लोगों ने नर्मदा में कूदकर बच्ची की तलाश की लेकिन वह नहीं मिल पाई. फिर पुलिस को खबर की गई पुलिस तत्काल मिर्जापुर के इमली घाट पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से बच्ची के शव के लिए सर्चिंग की गई. नर्मदा नदी में लगभग 8 घंटे तक सर्चिंग की लेकिन बालिका का शव बरामद नहीं हो पाया. शाम होने के कारण बालिका का शव ढूंढने का काम रोका गया. सोमवार सुबह फिर बालिका के शव की तलाश जारी है.