ETV Bharat / state

सात दिन भी नहीं चला सात जन्म का वादा, कंगाल कर फरार हुई लुटेरी दुल्हन - देवास समाचार

देवास पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित पति का कहना है कि आरोपियों ने 80 हजार रुपए लेकर महिला की शादी उससे कराई थी. उसके बाद महिला घर से नगदी और जेवरात को लेकर फरार हो गई.

पुलिस गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:45 AM IST

Updated : Jul 27, 2019, 11:57 AM IST

देवास। कहते हैं शादी सात जन्मों का बंधन होता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये खेल बन गया है और अपराध करने का जरिया भी. ऐसा ही मामला सामने आया देवास में, जहां लुटेरी दुल्हन ने शादी के बाद पति को लूट लिया और फरार हो गई. इसमें उसके पूर्व पति ने भी उसका साथ दिया.

मामला जिले के बागली थाना क्षेत्र के ग्राम कमलापुर में सामने आया है. यहां पुलिस ने जिस महिला को बच्चा चोर समझकर गिरफ्तार किया, असल में वो लुटेरी दुल्हन निकली. महिला के साथ ही पुलिस ने 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने 80 हजार रुपए लेकर महिला की शादी गांव के युवक से कराई थी. शादी के कुछ ही दिन के बाद महिला चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई.

पुलिस गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन

यह है पूरा मामला
फरियादी पति सुनील राठौर ने बताया कि आरोपियों ने एक महिला से उसकी पहचान कराई, जिसके बाद महिला के झूठे रिश्तेदार बनकर आरोपियों ने उसकी शादी हरदा निवासी उस लड़की से करा दी. इसके बदले में आरोपियों ने पीड़ित पति से 80 हजार रुपए भी लिए थे. फरियादी ने बताया कि इस सब में महिला का पहला पति भी शामिल था. शादी के बाद सुनील अपनी दुल्हन को लेकर घर पहुंचा. जहां 8 दिन तक पत्नी उसके साथ रही, इसके बाद वह अपने मायके चली गई. जब पत्नी कई दिनों तक ससुराल नहीं लौटी, तो सुनील उसे लेने गया, लेकिन पत्नी के परिजनों ने सुनील को उससे मिलने नहीं दिया.

ऐसे पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुछ दिनों के बाद पत्नी अपनी मर्जी से खुद ही सुनील के घर लौट आई. यहां कुछ दिनों तक रहने के बाद वो रात के अंधरे में सुनील के कपड़े पहनकर घर का कुछ सामान, चांदी के जेवरात और नगदी लेकर चंपत हो गई. अपनी पत्नी को घर पर ना पाकर पति उसे यहां-वहां ढूंढने लगा, लेकिन पत्नी का कुछ पता नही चला. वहीं जब पत्नी रात के अंधरे में पुरूष के वेश में भाग रही थी, उसी दौरान ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जब इस बात की जानकरी पीड़ित पति सुनील राठौर को लगी, तो भी मौके पर पहुंचा, जहां आरोपी पत्नी ने उसे अपना पति मानने से इनकार कर दिया.

बच्चा चोर की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां फरियादी पति सुनील राठौर ने लुटेरी दुल्हन की जानकारी पुलिस को दी. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दो आरोपियों जेल भेजा गया है, वहीं आरोपी पत्नी और उसके पहले पति को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

देवास। कहते हैं शादी सात जन्मों का बंधन होता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये खेल बन गया है और अपराध करने का जरिया भी. ऐसा ही मामला सामने आया देवास में, जहां लुटेरी दुल्हन ने शादी के बाद पति को लूट लिया और फरार हो गई. इसमें उसके पूर्व पति ने भी उसका साथ दिया.

मामला जिले के बागली थाना क्षेत्र के ग्राम कमलापुर में सामने आया है. यहां पुलिस ने जिस महिला को बच्चा चोर समझकर गिरफ्तार किया, असल में वो लुटेरी दुल्हन निकली. महिला के साथ ही पुलिस ने 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने 80 हजार रुपए लेकर महिला की शादी गांव के युवक से कराई थी. शादी के कुछ ही दिन के बाद महिला चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई.

पुलिस गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन

यह है पूरा मामला
फरियादी पति सुनील राठौर ने बताया कि आरोपियों ने एक महिला से उसकी पहचान कराई, जिसके बाद महिला के झूठे रिश्तेदार बनकर आरोपियों ने उसकी शादी हरदा निवासी उस लड़की से करा दी. इसके बदले में आरोपियों ने पीड़ित पति से 80 हजार रुपए भी लिए थे. फरियादी ने बताया कि इस सब में महिला का पहला पति भी शामिल था. शादी के बाद सुनील अपनी दुल्हन को लेकर घर पहुंचा. जहां 8 दिन तक पत्नी उसके साथ रही, इसके बाद वह अपने मायके चली गई. जब पत्नी कई दिनों तक ससुराल नहीं लौटी, तो सुनील उसे लेने गया, लेकिन पत्नी के परिजनों ने सुनील को उससे मिलने नहीं दिया.

ऐसे पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुछ दिनों के बाद पत्नी अपनी मर्जी से खुद ही सुनील के घर लौट आई. यहां कुछ दिनों तक रहने के बाद वो रात के अंधरे में सुनील के कपड़े पहनकर घर का कुछ सामान, चांदी के जेवरात और नगदी लेकर चंपत हो गई. अपनी पत्नी को घर पर ना पाकर पति उसे यहां-वहां ढूंढने लगा, लेकिन पत्नी का कुछ पता नही चला. वहीं जब पत्नी रात के अंधरे में पुरूष के वेश में भाग रही थी, उसी दौरान ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जब इस बात की जानकरी पीड़ित पति सुनील राठौर को लगी, तो भी मौके पर पहुंचा, जहां आरोपी पत्नी ने उसे अपना पति मानने से इनकार कर दिया.

बच्चा चोर की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां फरियादी पति सुनील राठौर ने लुटेरी दुल्हन की जानकारी पुलिस को दी. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दो आरोपियों जेल भेजा गया है, वहीं आरोपी पत्नी और उसके पहले पति को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

Intro:बागली (देवास )

ग्रामीण द्वारा बच्चा चोरी के शक में पकड़ी महिला लुटेरी दुल्हन निकली।

देवास जिले के बागली थाना के ग्राम कमलापुर में पुरुष परिधान में अल सुबह से छुपती छुपती महिला देखा तो ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर महिला को पकडा ओर पुलिस को सूचना दी महिला ने पुलिस के आते देख अपने मोबाइल की सीमकार्ड निकालकर फेक दिया कमलापुर चौकी प्रभारी पूजा सौलंकी महिला से पूछताछ की तो वह अपना नाम कभी सुमन तो कभी शीतल तो कभी कविता निवासी बैतूल के रूप में नाम बदल बदल कर बतलाती रही

महिला की खबर गांव मे फैली तभी गांव के सुनील राठौर ने महिला को अपनी पत्नी होना बताया जो बीती रात से उसके घर से नगदी रुपये उसका मोबाइल व उसके कपड़े चांदी की रकम चोरी करके भाग गई थी।

फरियादी ने पुलिस को बताया की दो व्यक्ति गांव के व महिला के परिजनों ने झूठे रिश्तेदार बनकर आरोपी महिला जिसने अपना नाम कविता बताया था उससे मेरा विवाह हरदा के पास किसी मंदिर में वरमाला व सिंदुर से मांग भरवा कर बदले 80 हजार रुपये लिये कविता को कुवारी बताया था

जब सुनिल मोके पर पहुचा ओर कविता को पत्नी बताया तो कविता ने सुनील को पहचानने से इनकार कर दिया जब सुनील ने स्थानीय दलाल व इसके रिश्तेदार को बुलाया तो पूरा मामला सामने आया। की दुहलन लुटेरी है।

आरोपी महिला कविता उसके पति व 2 दलाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने धोखाधड़ी षड्यंत्र चोरी सहित अन्य धाराओं में 4 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जहां न्यायालय से दोनो दलालों को जैल भेजा जबकि आरोपी महिला व उसके पति को रिमांड पर लेकर लुटेरी दुल्हन से उसके गैंग के अन्य साथी व अन्य लोगो के साथ धोखाधड़ी के मामलों की जांच कर रही है।

बाईट -

1 सुनील राठौर पति फरियादी


बाईट 2 प्रदीप राय एस आई -Body:बागली (देवास )

ग्रामीण द्वारा बच्चा चोरी के शक में पकड़ी महिला लुटेरी दुल्हन निकली।

देवास जिले के बागली थाना के ग्राम कमलापुर में पुरुष परिधान में अल सुबह से छुपती छुपती महिला देखा तो ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर महिला को पकडा ओर पुलिस को सूचना दी महिला ने पुलिस के आते देख अपने मोबाइल की सीमकार्ड निकालकर फेक दिया कमलापुर चौकी प्रभारी पूजा सौलंकी महिला से पूछताछ की तो वह अपना नाम कभी सुमन तो कभी शीतल तो कभी कविता निवासी बैतूल के रूप में नाम बदल बदल कर बतलाती रही

महिला की खबर गांव मे फैली तभी गांव के सुनील राठौर ने महिला को अपनी पत्नी होना बताया जो बीती रात से उसके घर से नगदी रुपये उसका मोबाइल व उसके कपड़े चांदी की रकम चोरी करके भाग गई थी।

फरियादी ने पुलिस को बताया की दो व्यक्ति गांव के व महिला के परिजनों ने झूठे रिश्तेदार बनकर आरोपी महिला जिसने अपना नाम कविता बताया था उससे मेरा विवाह हरदा के पास किसी मंदिर में वरमाला व सिंदुर से मांग भरवा कर बदले 80 हजार रुपये लिये कविता को कुवारी बताया था

जब सुनिल मोके पर पहुचा ओर कविता को पत्नी बताया तो कविता ने सुनील को पहचानने से इनकार कर दिया जब सुनील ने स्थानीय दलाल व इसके रिश्तेदार को बुलाया तो पूरा मामला सामने आया। की दुहलन लुटेरी है।

आरोपी महिला कविता उसके पति व 2 दलाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने धोखाधड़ी षड्यंत्र चोरी सहित अन्य धाराओं में 4 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जहां न्यायालय से दोनो दलालों को जैल भेजा जबकि आरोपी महिला व उसके पति को रिमांड पर लेकर लुटेरी दुल्हन से उसके गैंग के अन्य साथी व अन्य लोगो के साथ धोखाधड़ी के मामलों की जांच कर रही है।

बाईट -

1 सुनील राठौर पति फरियादी


बाईट 2 प्रदीप राय एस आई -Conclusion:बागली (देवास )

ग्रामीण द्वारा बच्चा चोरी के शक में पकड़ी महिला लुटेरी दुल्हन निकली।

देवास जिले के बागली थाना के ग्राम कमलापुर में पुरुष परिधान में अल सुबह से छुपती छुपती महिला देखा तो ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर महिला को पकडा ओर पुलिस को सूचना दी महिला ने पुलिस के आते देख अपने मोबाइल की सीमकार्ड निकालकर फेक दिया कमलापुर चौकी प्रभारी पूजा सौलंकी महिला से पूछताछ की तो वह अपना नाम कभी सुमन तो कभी शीतल तो कभी कविता निवासी बैतूल के रूप में नाम बदल बदल कर बतलाती रही

महिला की खबर गांव मे फैली तभी गांव के सुनील राठौर ने महिला को अपनी पत्नी होना बताया जो बीती रात से उसके घर से नगदी रुपये उसका मोबाइल व उसके कपड़े चांदी की रकम चोरी करके भाग गई थी।

फरियादी ने पुलिस को बताया की दो व्यक्ति गांव के व महिला के परिजनों ने झूठे रिश्तेदार बनकर आरोपी महिला जिसने अपना नाम कविता बताया था उससे मेरा विवाह हरदा के पास किसी मंदिर में वरमाला व सिंदुर से मांग भरवा कर बदले 80 हजार रुपये लिये कविता को कुवारी बताया था

जब सुनिल मोके पर पहुचा ओर कविता को पत्नी बताया तो कविता ने सुनील को पहचानने से इनकार कर दिया जब सुनील ने स्थानीय दलाल व इसके रिश्तेदार को बुलाया तो पूरा मामला सामने आया। की दुहलन लुटेरी है।

आरोपी महिला कविता उसके पति व 2 दलाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने धोखाधड़ी षड्यंत्र चोरी सहित अन्य धाराओं में 4 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जहां न्यायालय से दोनो दलालों को जैल भेजा जबकि आरोपी महिला व उसके पति को रिमांड पर लेकर लुटेरी दुल्हन से उसके गैंग के अन्य साथी व अन्य लोगो के साथ धोखाधड़ी के मामलों की जांच कर रही है।

बाईट -

1 सुनील राठौर पति फरियादी


बाईट 2 प्रदीप राय एस आई -
Last Updated : Jul 27, 2019, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.