देवास। सोनकच्छ विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा ने किसानों के मुद्दे पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. राजेंद्र वर्मा का कहना है कि कांग्रेस ने किसानों से वादा किया था कि सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर उनका कर्ज माफ किया जाएगा, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. इससे किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है.
राजेंद्र वर्मा ने यूरिया की कमी को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि दो बोरी यूरिया के लिए किसान रात-दिन लाइन में लगा रहता है, फिर भी उसे यूरिया नहीं मिल रहा. इससे किसानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही है. राजेंद्र वर्मा का कहना है कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली भी नहीं मिल रही है, जिसके कारण गेहूं की फसल पर बुरा असर पड़ रहा है.
वहीं क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. राजेंद्र वर्मा ने कहा कि ग्रामीण युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बेराजगारों को 4 हजार रुपए देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक वो भी नहीं दिया गया है. राजेंद्र वर्मा का कहना है कि सभी मुद्दों को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.