देवास। कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी कोरोना वॉरियर्स की तरह अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं. इस दौरान देवास जिले के हाटपीपल्या में पुलिस विभाग , स्वास्थ विभाग ,राजस्व विभाग , नगर परिषद व नगर के मीडियाकर्मी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर नगर परिषद कार्यलय पर समाप्त हुआ. लोगों ने फ्लैग मार्च का पुष्प वर्षा कर और थाली बजा कर स्वागत किया गया.
इस दौरान कई लोगों ने कोरोना योद्धाओं के लिए घर के सामने रंगोली भी बनाई. नगर के वार्ड 6 में प्रत्येक हर घर के सामने रंगोली बना कर कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया गया. तहसीलदार सुभाष सोनेरे ने बताया कि लॉकडाउन का पालन और लोगों मे जागरूकता लाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है.
वहीं डॉ. जीवन यादव ने कहा कि फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि अभी लड़ाई खत्म नही हुई है, आगे लड़ाई लड़नी है लॉकडाउन के बाद भी सोशल डिस्टेंस का पालन करना है. तभी हम कोरोना को पूरी तरह से हरा पाएंगे.