देवास। शहर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब को तस्कर गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 20 पेटी देशी शराब बरामद की गई है. ये कार्रवाई विभाग की उपनिरीक्षक निधि शर्मा की अगुवाई में की गई थी. पकड़ी गई शराब की कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है.
डीएसपी निधि शर्मा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार अवैध शराब लेकर इंदौर-भोपाल वायपास से आ रही है. जिसके बाद आबकारी टीम ने राजोदा चौराहे के पास जाल बिछाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
बता दे कि जिले अवैध शराब पर पुलिस विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. अब तक अवैध शराब के कई मामले सामने आ चुके हैं.