देवास। जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और इसी कड़ी में देवास के हाटपिपल्या थाने के अंतर्गत आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए ग्राम बरखेड़ा सोमा, डेहरिया साहू , शादीपुर ,हाटपिपल्या , आमला ताज, टप्पा सुकलिया आदि स्थानों पर अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 10 प्रकरण दर्ज किए. जिसमें 6 प्रकरण ज्ञात व 4 प्रकरण अज्ञात बनाये गए.
वहीं मौके पर105 लीटर हाथ भट्टी की शराब और 5200 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया और साथ ही महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया. वहीं बरामद की गई सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 81 हजार रुपये बताया जा रहा है.