देवास। बागली तहसील के ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने में परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए बिजली विभाग ने कर्मचारियों ने गांव-गांव जाकर सहज भुगतान सेवा वाहन के जरिए उपभोक्ताओं के बिल का भुगतान करवाया. जिससे ग्रामीणों को बिल भरने के लिए शहर नहीं जाना पड़ा और घर बैठे बिल का भुगतान हो गया.
ग्रामीणों को घर बैठे सुविधा
बता दें कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं, जहां ऑनलाइन बिजली बिल भरने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. ग्रामीणों को बिल भरने के लिए शहर जाना पड़ता था. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में सहज भुगतान सेवा वाहन की शुरुआत की है. अब घर बैठे ही ग्रामीणों के बिजली बिल भरे जा रहे हैं.
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर सूरज कुमार कुशवाहा ने बताया कि इस सेवा का उद्देश्य है कि जिन उपभोक्ताओं को सरकार सब्सिडी देती है और उनका बिल 100 यूनिट तक 100 रुपये आता है. ऐसे उपभोक्ताओं को बिल भरने के लिए शहर जाना पड़ता था. जिसमें उनका आवागमन का खर्च बिल से ज्यादा पड़ जाता था.