देवास। जिले के धर्मेन्द्र सिंह सोनकच्छ के लसूड़िया गांव के रहने वाले हैं. वे दोनों पैरों से चल नहीं सकते और फिलहाल बेरोजगार हैं. धर्मेन्द्र सिंह अब कुछ कार्य करना चाहते हैं, लेकिन दिव्यांग होने की वजह से वह एक हाथ से साइकिल व दोनों हाथों से पैदल चलते हैं. जिससे हाथ भी अब ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहा. परेशानी और मजबूरियों ने धर्मेन्द्र को घेर रखा है, जिससे निजात पाने के लिए अब वह इलेक्ट्रिक बाइक चाहते हैं.
इलेक्ट्रिक गाड़ी से वह उनके हाथों पर कम वजन पड़ेगा और कुछ कार्य करने के लिए अपना विवेक जुटा पाएंगे. जिसके लिए उन्होने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है. एक आवेदन के माध्यम से जिला कलेक्टर से मांग की है कि उन्हे इलेक्ट्रिक गाड़ी दी जाए, ताकि वह अपने हाथों का इस्तेमाल ठीक तरह से कर सकें. उनका कहना है कि रोजगार के लिए इलेक्ट्रिक बाइक कार्य में सहायता करेगी. वह शहर के लिए आना-जाना इलेक्ट्रिक बाइक से आसानी से कर सकेंगे. हालांकि आवेदन लेकर अधिकारियों ने धर्मेन्द्र की जल्द सहायता करने की बात की है.