ETV Bharat / state

4 बाघों से गुलजार देवास, सुरक्षा के लिए पुलिस और वन विभाग एक साथ

टाइगर और अन्य वन प्राणियों की सुरक्षा को लेकर टाइगर सेल के माध्यम से देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी और जिला वन अधिकारी ने आपस में की चर्चा की है.

देवास के जंगलों में बाघों की मौजूदगी
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 11:00 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 12:01 AM IST

देवास। जिले में 27 फीसदी वन्य क्षेत्र है जहां वन्य प्राणियों का मूवमेंट आए दिन सामने आता है. वन्य क्षेत्र खिवनी अभयारण्य में भालू, चीता, तेन्दुआ, हिरण, चीतल समेत सैकड़ों वन्य प्राणी मौजूद हैं. लेकिन इन दिनों वन्य क्षेत्र 4 से अधिक बाघों से गुलजार हो उठा है. जो वन्य क्षेत्र में अटखेलियां करते नजर आते हैं. टाइगर की सुरक्षा के लिए जिले की पुलिस और वन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं.

न्य वन प्राणियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और वन विभाग एक साथ

टाइगर और वन प्राणियों की सुरक्षा को लेकर टाइगर सेल के माध्यम से देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी और जिला वन अधिकारी पीएन मिश्रा ने विशेष चर्चा की. इस चर्चा का खास मकसद था किस तरह जिले के जंगलों की कटाई पर रोक, वन्य प्राणियों की सुरक्षा का इंतजाम और बेहतर तरीके से कार्य किये जायें. दोनों विभाग के अधिकारियों से ETV भारत की टीम ने बाघों के मूवमेंट पर चर्चा की.


अधिकारियों ने बताया कि पुलिस विभाग और वन विभाग दोनों मिलकर वन्य क्षेत्र और वन्य जीवों को लेकर गंभीर हैं, उनकी सुरक्षा के लिये कड़े से कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. वन्य क्षेत्र में पौधारोपण को लेकर भी प्लानिंग की जायेगी. वहीं वन विभाग के DFO ने बताया की टाइगर की मूवमेंट होना जिले के लिए गर्व की बात है. टाइगर की सुरक्षा को लेकर सभी पहलुओं पर कदम उठाना जरूरी है.

देवास। जिले में 27 फीसदी वन्य क्षेत्र है जहां वन्य प्राणियों का मूवमेंट आए दिन सामने आता है. वन्य क्षेत्र खिवनी अभयारण्य में भालू, चीता, तेन्दुआ, हिरण, चीतल समेत सैकड़ों वन्य प्राणी मौजूद हैं. लेकिन इन दिनों वन्य क्षेत्र 4 से अधिक बाघों से गुलजार हो उठा है. जो वन्य क्षेत्र में अटखेलियां करते नजर आते हैं. टाइगर की सुरक्षा के लिए जिले की पुलिस और वन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं.

न्य वन प्राणियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और वन विभाग एक साथ

टाइगर और वन प्राणियों की सुरक्षा को लेकर टाइगर सेल के माध्यम से देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी और जिला वन अधिकारी पीएन मिश्रा ने विशेष चर्चा की. इस चर्चा का खास मकसद था किस तरह जिले के जंगलों की कटाई पर रोक, वन्य प्राणियों की सुरक्षा का इंतजाम और बेहतर तरीके से कार्य किये जायें. दोनों विभाग के अधिकारियों से ETV भारत की टीम ने बाघों के मूवमेंट पर चर्चा की.


अधिकारियों ने बताया कि पुलिस विभाग और वन विभाग दोनों मिलकर वन्य क्षेत्र और वन्य जीवों को लेकर गंभीर हैं, उनकी सुरक्षा के लिये कड़े से कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. वन्य क्षेत्र में पौधारोपण को लेकर भी प्लानिंग की जायेगी. वहीं वन विभाग के DFO ने बताया की टाइगर की मूवमेंट होना जिले के लिए गर्व की बात है. टाइगर की सुरक्षा को लेकर सभी पहलुओं पर कदम उठाना जरूरी है.

Intro:5 टाईगर की हटखेलिया से गूंज रहा देवास जिले का जंगल.....

इन टाईगर की सुरक्षा के लिए पुलिस और वन विभाग ने मिलाया हाथ.....

टाईगर और अन्य वन प्राणियों की सुरक्षा को लेकर टाईगर सेल के माध्यम से देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी और जिला वन अधिकारी मिश्रा ने आपस मे की विशेष चर्चा......

अब बेहतर होगी जन,जंगल और प्राणियों की सुरक्षा.......


Body:देवास-वैसे तो देवास जिले में 27% वन्य क्षेत्र है जहाँ वन्य प्राणियों का मूवमेंट आए दिन सामने आता है। लेकिन जिले के वन्य क्षेत्र के खिवनी अभयारण्य में भालू,चिता,तेन्दुआ,हिरण,चीतल सहित सैकड़ों वन्य प्राणी मौजूद है लेकिन इन दिनों क्षेत्र मे वर्तमान में 4 से अधिक टाईगर की हटखेलिया से गूंज रही है।शाम और अल्प सुबह यह टाईगर पानी पीने आते है और पूरे क्षेत्र में घूमते नजर आ रहे है जो कि क्षेत्र के वन विभाग के CCTV कैमरे में कैद हो गए है।CCTV कैमरे में कैद तस्वीरों में साफ देखा जा रहा कि किस तरह पानी पीने की ठेल में पानी पी रहे है,हटखेलिया करते हुए पूरे वन्य क्षेत्र में घूमते नजर आ रहे है।वही इन टाईगर की सुरक्षा के लिए पुलिस और वन विभाग ने मिलाया हाथ और सामने आए है।इस विषय को लेकर टाईगर और अन्य वन प्राणियों की सुरक्षा को लेकर टाईगर सेल के माध्यम से देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी और जिला वन अधिकारी PN मिश्रा ने आपस मे विशेष चर्चा करते हुए जन,जंगल और प्राणियों की बेहतर सुरक्षा पर विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा करते नजर आए।इस चर्चा का खास मकसद था कि किस तरह जिले के जंगलों की कटाई पर रोक व उन जंगलो के विभिन्न वन्य प्राणियों की सुरक्षा का इंतजाम व साथ ही और भी बेहतर तरीके से कार्य किए जाए।दोनों विभाग से ETV भारत की टीम ने इन टाईगरस के मूवमेंट पर चर्चा की तो अधिकारियों ने बताया कि पुलिस विभाग और वन विभाग दोनों मिलकर वन्य क्षेत्र को लेकर गम्भीर है और उनकी सुरक्षा के लिए कड़े से कड़े कदम उठाएंगे।साथ ही वन्य क्षेत्र में पौधरोपण को लेकर भी प्लानिंग करेंगे।वही जिले के वन विभाग के DFO मिश्रा बे बताया की टाईगर की मूवमेंट होना उस जिले के लिए गर्व की बात होती है,और उसकी सुरक्षा को लेकर सभी पहलूओ पर कदम उठाना आवश्यक है।



Conclusion:5 टाईगर की हटखेलिया से गूंज रहा देवास जिले का जंगल.....

इन टाईगर की सुरक्षा के लिए पुलिस और वन विभाग ने मिलाया हाथ.....

टाईगर और अन्य वन प्राणियों की सुरक्षा को लेकर टाईगर सेल के माध्यम से देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी और जिला वन अधिकारी मिश्रा ने आपस मे की विशेष चर्चा......

अब बेहतर होगी जन,जंगल और प्राणियों की सुरक्षा.......
Last Updated : Jun 22, 2019, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.