देवास। जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले में शराब की अवैध बिक्री को रोकने लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए आबकारी विभाग ने कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त की.
जिले के रसूलपुर क्षेत्र में जिला आबकारी पुलिस को एक घर में अवैध शराब की खेप होने की जानकारी मिली. मौके पर आबकारी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घर में दबिश दी. जिसके चलते पुलिस को 15 पेटी अवैध देशी शराब मिली. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब की कीमत करीब 45 हजार रुपये बताई जा रही है. इस कार्रवाई के बाद जिला सहायक आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि शहर में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए इस तरह की छापामार कार्रवाई जारी रहेगी.