देवास। डीआईजी मनीष कपूरिया ने बुधवार को कन्नौद के सब डिवीजन थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने दस्तावेज और रजिस्टरों की जांच की. इस मौके पर देवास एसपी कृष्णावेणी देसावतु, एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया भी मौजूद रहे.
डीआईजी कपूरिया ने बताया कि थाने की बिल्डिंग, आवास और इंफ्रास्ट्रक्चर की बहुत जरूरत है साथ ही स्टाफ की भी समस्याएं हैं. शहर की कानून व्यवस्था और क्राइम रिलेटेड प्रॉब्लम और अन्य प्रॉब्लम का रिव्यू किया, जिसके विशेष निर्देश दिए हैं. जब उनसे कन्नौद क्षेत्र में लगने वाले ट्रैफिक जाम और चोरी की वारदातों को लेकर सवाल किया गया तो, डीआईजी ने कहा कि, हमारे काम में पत्रकारों का सहयोग बहुत जरूरी है. इसके माध्यम में लोगों में जागरूकता लाए और सोशल मीडिया का सही उपयोग करें व बिना सोचे-समझे कोई भी पोस्ट फारवर्ड न करें.