देवास। जिले के बागली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरझाई में सरपंच-सचिव के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बागली थाना प्रभारी ने सरपंच सचिव की रिपोर्ट दर्ज न करते हुए उल्टा मामला उनके खिलाफ दर्ज कर लिया. आक्रोशित सरपंच, सचिव एवं सहायक सचिव संघ ने कार्रवाई के लिए कलेक्टर के नाम कन्नौद एसडीएम नरेन्द्र सिंह धुर्वे और कन्नौद जनपद पंचायत सीईओ प्रभांशु कुमार को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही 3 दिन में दोषियों पर कार्रवाई न करने पर अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल करने की चेतावनी दी है.
ज्ञापन में बताया कि जनपद पंचायत बागली की ग्राम पंचायत बरझाई के सचिव और सरपंच के साथ ग्राम के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी. जिसके संबंध में सचिव और सरपंच द्वारा पुलिस थाना बागली में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया था. लेकिन थाना प्रभारी बागली द्वारा मारपीट करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न करते हुए सचिव और सरपंच पर ही शिकायत दर्ज कर ली गई. वहीं सचिव और सरपंच के साथ अभद्र व्यवहार किया गया.
थाना प्रभारी बागली के इस बर्ताव से जिले के सभी सरपंच सचिव और सहायक सचिवों में भारी आक्रोश व्याप्त है. जिसके संबंध में थाना प्रभारी बागली और मारपीट करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागली के नाम से एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कन्नौद को सौंपा गया है.
ज्ञापन के माध्यम से सरपंच संघ और ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा निवेदन किया गया है कि अगर दोषियों के खिलाफ 3 दिनों में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूरन समस्त जिले के सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल की जाएगी. जिसकी पूरी जवाबदारी शासन की रहेगी.
ज्ञापन सौंपते समय सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश पटेल, सचिव संघ अध्यक्ष ईश्वर चौहान, ग्राम रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष पवन प्रजापति, जिला सचिव कुलदीप जाट, नरेन्द्र कांसल , राजेन्द्र भाटिया एवं विकासखण्ड के कर्मचारीगण मौजूद रहे.