ETV Bharat / state

दीपावली से पहले रिहायशी इलाकों में पटाखों के स्टोरेज पर प्रशासन सख्त, सील की गई दुकान - Fire Crackers

भीड़भाड़ और आबादी वाले इलाकों में पटाखों के स्टोरेज पर देवास प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. ऐसे आतिशबाजी विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने कई दुकानों की जांच, करते हुए कुछ दुकानों को सील किया औऱ भारी मात्रा में पटाखे भी जब्त किए.

dewas administration strict on storage of firecrackers in residential areas
दीपावली से पहले रिहायशी इलाकों में पटाखों के स्टोरेज पर देवास प्रशासन सख्त
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 7:39 PM IST

देवास। दीपावली के त्योहार में कुछ ही समय बाकी है. त्योहार के मौसम में बाजार-दुकानें सज चुकी हैं. पटाखों की मांग भी बढ़ी है. लेकिन शहर के बीचों-बीच स्थित पटाखों की दुकानों पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. देवास एसडीएम समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भारी मात्रा में पटाखे जब्त किये हैं. साथ ही अन्य दुकानों पर भी प्रशासनिक कार्रवाई जारी है.

सैंपल के नाम पर पटाखों का व्यापार

बता दें कि दीपावली के मद्देनजर, जिला प्रशासन ने पहले ही शहर के पटाखा दुकानों को शहर के बाहर गोदाम में पटाखे रखने के निर्देश दिये थे. लेकिन आबादी वाले इलाके में शहर के बीचों-बीच स्थित पटाखा दुकान में सैंपल के नाम पर भारी मात्रा में पटाखे रखे गये थे. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. देवास शहर स्थित पटाखे की दुकानों पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची और जांच की गई. इस दौरान शहर रहवासी क्षेत्र पीठा रोड पर मालवा फायर वर्क्स की दुकान में सैंपल के नाम पर भारी मात्रा में पटाखे रखे गये थे जिसे प्रशासनिक टीम ने जब्त कर लिया है. साथ ही अन्य दुकानों पर भी टीम की कार्रवाई जारी है. कार्रवाई के दौरान एक दुकान संचालक से एसडीएम से बहस करता भी नजर आया, लेकिन अधिकारी ने उसकी कोई बात नहीं सुनी.

दीपावली से पहले रिहायशी इलाकों में पटाखों के स्टोरेज पर देवास प्रशासन सख्त

SDM,CSP समेत कई अन्य अधिकारी रहे मौजूद

जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में देवास SDM प्रदीप कुमार सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. कार्रवाई को लेकर एसडीएम प्रदीप सोनी ने मीडिया को बताया कि दीपावली के चलते दुकानों की जांच की गयी. इस दौरान एक दुकान पर भारी मात्रा में पटाखे रखे गये थे, जबकि रहवासी क्षेत्र में इस प्रकार से इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे रखने की इनके पास कोई अनुमति नहीं है.

जान पर भारी पड़ सकती है ऐसी लापरवाही

दीपावली के दौरान की तरह की दुर्घटनाएं सामने आती है. वहीं रिहायशी इलाके में भारी मात्रा में पटाखे स्टोर करना भारी पड़ सकता है. एक छोटी से चिंगारी भी आतिशबाजी के इस ढेर को आग लगाने के लिए काफी है. कार्रवाई के दौरान एक दुकान जिसके एक तरफ स्कूल और दूसरी ओर अस्पताल है, ऐसे में कोई दुर्घटना होती है तो जान-माल की भारी क्षति हो सकती है. ज्ञात हो कि दीपावली के चलते बैठक में पहले ही पटाखों का संग्रह शहर के बाहर करने के निर्देश दुकान संचालकों को दिए गए थे, उसके बाद भी शहर में व्यवसाय किया जा रहा था.

देवास। दीपावली के त्योहार में कुछ ही समय बाकी है. त्योहार के मौसम में बाजार-दुकानें सज चुकी हैं. पटाखों की मांग भी बढ़ी है. लेकिन शहर के बीचों-बीच स्थित पटाखों की दुकानों पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. देवास एसडीएम समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भारी मात्रा में पटाखे जब्त किये हैं. साथ ही अन्य दुकानों पर भी प्रशासनिक कार्रवाई जारी है.

सैंपल के नाम पर पटाखों का व्यापार

बता दें कि दीपावली के मद्देनजर, जिला प्रशासन ने पहले ही शहर के पटाखा दुकानों को शहर के बाहर गोदाम में पटाखे रखने के निर्देश दिये थे. लेकिन आबादी वाले इलाके में शहर के बीचों-बीच स्थित पटाखा दुकान में सैंपल के नाम पर भारी मात्रा में पटाखे रखे गये थे. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. देवास शहर स्थित पटाखे की दुकानों पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची और जांच की गई. इस दौरान शहर रहवासी क्षेत्र पीठा रोड पर मालवा फायर वर्क्स की दुकान में सैंपल के नाम पर भारी मात्रा में पटाखे रखे गये थे जिसे प्रशासनिक टीम ने जब्त कर लिया है. साथ ही अन्य दुकानों पर भी टीम की कार्रवाई जारी है. कार्रवाई के दौरान एक दुकान संचालक से एसडीएम से बहस करता भी नजर आया, लेकिन अधिकारी ने उसकी कोई बात नहीं सुनी.

दीपावली से पहले रिहायशी इलाकों में पटाखों के स्टोरेज पर देवास प्रशासन सख्त

SDM,CSP समेत कई अन्य अधिकारी रहे मौजूद

जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में देवास SDM प्रदीप कुमार सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. कार्रवाई को लेकर एसडीएम प्रदीप सोनी ने मीडिया को बताया कि दीपावली के चलते दुकानों की जांच की गयी. इस दौरान एक दुकान पर भारी मात्रा में पटाखे रखे गये थे, जबकि रहवासी क्षेत्र में इस प्रकार से इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे रखने की इनके पास कोई अनुमति नहीं है.

जान पर भारी पड़ सकती है ऐसी लापरवाही

दीपावली के दौरान की तरह की दुर्घटनाएं सामने आती है. वहीं रिहायशी इलाके में भारी मात्रा में पटाखे स्टोर करना भारी पड़ सकता है. एक छोटी से चिंगारी भी आतिशबाजी के इस ढेर को आग लगाने के लिए काफी है. कार्रवाई के दौरान एक दुकान जिसके एक तरफ स्कूल और दूसरी ओर अस्पताल है, ऐसे में कोई दुर्घटना होती है तो जान-माल की भारी क्षति हो सकती है. ज्ञात हो कि दीपावली के चलते बैठक में पहले ही पटाखों का संग्रह शहर के बाहर करने के निर्देश दुकान संचालकों को दिए गए थे, उसके बाद भी शहर में व्यवसाय किया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.