देवास। भीषण गर्मी जहां लोगों का जीना मुहाल कर दिया तो वहीं पानी नहीं मिलने से वन्यजीवों का जीवन भी दांव पर लगा हुआ है. जिले के खातेगांव में पानी नहीं मिलने से एक हिरण की मौत हो गई. वहीं कन्नौद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहाई में भी पानी की तलाश में हिरणों का झुंड जंगल से बाहर निकलकर खेतों में पहुंच गया लेकिन पानी ना मिलने से झुंड के एक हिरण की मौत हो गई.
कुसमानिया सबरेंज के वनरक्षक संतोष बागवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोहाई के एक खेत मे हिरण की मौत हुई है. मौके पर जाकर देखा तो किसान शोभाराम जाट के खेत में डेढ साल के हिरण की पानी नहीं मिलने से मौत हो गई थी हिरण के शरीर पर कोई भी घाव नहीं पाया गया, जिसके बाद पंचनामा बनाकर मृत हिरण को पीएम के लिए कन्नौद ले जाया गया.
आपको बता दें कि कुसमानिया के जंगल से लगा हुआ खिवनी अभ्यारण्य का जंगल भी है. जो कि वन्यजीवों के लिए संरक्षित क्षेत्र है. यहां विभिन्न प्रजाति के जीव निवास करते हैं. गर्मी में पानी की तलाश के लिये वन्यजीवों का बाहर निकलकर आना उनके लिए जोखिम भरा है. यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि यह हिरण कौन से जंगल से यहां आया है लेकिन इस घटना ने वन विभाग के वन्यजीवों की सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है.