देवास। शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने में जुटा है. इंदौर- देवास रोड पर विकास नगर के पास एक निजी कॉलेज के अवैध निर्माण को निगम के अमले में जमींदोज कर दिया. निगम के अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज का मेन गेट ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बनाया गया था, जिसे तोड़ दिया गया.
अवंतिका नगर में पूर्व पार्षद के द्वारा रिक्त भूमि पर काटे गए अवैध प्लाट पर चल रहे निर्माण कार्य को भी निगम की टीम ने रुकवा दिया. इस कार्रवाई की वजह से प्लाट खरीदने वालों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है. सीएम कमलनाथ के अदेशानुसार पिछले कई दिनों से अवैध अतिक्रमण करने वालो और भू-माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. वहीं कई स्थान पर कार्रवाई की गई है और कई स्थानों पर राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी.