ETV Bharat / state

भू-माफियाओं पर जारी निगम की कार्रवाई, अवैध निर्माण किया जमींदोज

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 6:59 PM IST

देवास जिले में भी भू- माफियाओं पर निगम की कार्रवाई जारी है, एक निजी कॉलेज के अवैध निर्माण को निगम के अमले ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया.

corporation-went-to-colony-and-took-action-on-plot-under-construction-in-dewas
भूमाफियों पर देवास में कार्रवाई

देवास। शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने में जुटा है. इंदौर- देवास रोड पर विकास नगर के पास एक निजी कॉलेज के अवैध निर्माण को निगम के अमले में जमींदोज कर दिया. निगम के अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज का मेन गेट ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बनाया गया था, जिसे तोड़ दिया गया.

भूमाफियों पर देवास में कार्रवाई

अवंतिका नगर में पूर्व पार्षद के द्वारा रिक्त भूमि पर काटे गए अवैध प्लाट पर चल रहे निर्माण कार्य को भी निगम की टीम ने रुकवा दिया. इस कार्रवाई की वजह से प्लाट खरीदने वालों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है. सीएम कमलनाथ के अदेशानुसार पिछले कई दिनों से अवैध अतिक्रमण करने वालो और भू-माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. वहीं कई स्थान पर कार्रवाई की गई है और कई स्थानों पर राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी.

देवास। शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने में जुटा है. इंदौर- देवास रोड पर विकास नगर के पास एक निजी कॉलेज के अवैध निर्माण को निगम के अमले में जमींदोज कर दिया. निगम के अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज का मेन गेट ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बनाया गया था, जिसे तोड़ दिया गया.

भूमाफियों पर देवास में कार्रवाई

अवंतिका नगर में पूर्व पार्षद के द्वारा रिक्त भूमि पर काटे गए अवैध प्लाट पर चल रहे निर्माण कार्य को भी निगम की टीम ने रुकवा दिया. इस कार्रवाई की वजह से प्लाट खरीदने वालों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है. सीएम कमलनाथ के अदेशानुसार पिछले कई दिनों से अवैध अतिक्रमण करने वालो और भू-माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. वहीं कई स्थान पर कार्रवाई की गई है और कई स्थानों पर राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी.

Intro:इंदौर देवास रोड़ पर विकास नगर के पास एक निजी कालेज की दिवार और मुख्य द्वार जो नियमानुसार नहीं बनाई गई थी और इंदौर भोपाल रोड से ग्रीन बेल्ट की जमीन पर ही बना लिया गया था।जिसे नगर निगम की 2 jcb की मदद से तोड़ा गया। वहीं कार्रवाई के चलते ब्राह्मणखेड़ा के समीप अंवतिका नगर में पूर्व पार्षद के द्वारा रिक्त भूमि पर काटे गए अवैध प्लाटों पर चल रहे निर्माण कार्य पर कार्रवाई की गईBody:
Note-ready to publish pkg news

देवास-शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार जिला प्रशासन, नगर निगम,पुलिस विभाग द्वारा भूमाफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में इंदौर देवास रोड़ पर विकास नगर के पास एक निजी कालेज की दिवार और मुख्य द्वार जो नियमानुसार नहीं बनाई गई थी और इंदौर भोपाल रोड से ग्रीन बेल्ट की जमीन पर ही बना लिया गया था।जिसे नगर निगम की 2 jcb की मदद से तोड़ा गया। वहीं कार्रवाई के चलते ब्राह्मणखेड़ा के समीप अंवतिका नगर में पूर्व पार्षद के द्वारा रिक्त भूमि पर काटे गए अवैध प्लाटों पर चल रहे निर्माण कार्य पर कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री कमलनाथ के अदेशानुसार पिछले कई दिनों से अवैध अतिक्रमण करने वालो और भूमाफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। कई स्थान पर कार्रवाई की गई है और कई स्थानों पर राजनीतिक दबाव आ जाने से उन स्थानों पर कोई कार्रवाई न हो सकी।भूमाफियाओं की बात की जाए तो कई तो भाजपा पार्टी के कार्यकाल में भी देखने को मिले जिन्होनें कई काले कारनामें निगम परिषद के रहते किए है। जिसकी सूची निगम अधिकारियों ने बनाकर रखी है, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है। पिछली परिषद में भाजपा पार्षद रहे देवेन्द्र बारोड़ ने मक्सी रोड़ स्थित ब्राह्मणखेड़ा के पास अवंतिका नगर में प्लाट काटे जिसका सीमांकन करे बिना ही उन्होनें कई प्लाट लोगों को बेच दिए जिस पर परिषद का कार्यकाल खत्म होते ही निगम ने कार्रवाई करते हुए इन प्लाटों पर चल रहे निर्माण कार्य पर jcb चला दी और निर्माण कार्य खत्म किया गया।निगम का अमला जैसे ही अवंतिका नगर पहुंचा वहां पर जाते ही मौका मुआयना किया गया, जहां पर अवैध रूप से निर्माणकार्य किया जा रहा था, उसे तोड़ा गया। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया की यहां पर तीन प्लाटों पर कार्य किया जा रहा था, जिसमें माखन सिंह पिता सूरज सिंह चावड़ा, घनश्याम पिता हुकुमसिंह चावड़ा, और तेजुबाई पति ताराचंद ने अलग-अलग साईज के प्लाट देवेंद्र बारोड़ से खरीदे थे। जिनकी किमत लगभग 7-8 लाख रूपए बताई गई है।

बाईट 01 पीड़ितConclusion:इंदौर देवास रोड़ पर विकास नगर के पास एक निजी कालेज की दिवार और मुख्य द्वार जो नियमानुसार नहीं बनाई गई थी और इंदौर भोपाल रोड से ग्रीन बेल्ट की जमीन पर ही बना लिया गया था।जिसे नगर निगम की 2 jcb की मदद से तोड़ा गया। वहीं कार्रवाई के चलते ब्राह्मणखेड़ा के समीप अंवतिका नगर में पूर्व पार्षद के द्वारा रिक्त भूमि पर काटे गए अवैध प्लाटों पर चल रहे निर्माण कार्य पर कार्रवाई की गई
Last Updated : Jan 3, 2020, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.