देवास। CM शिवराज सिंह चौहान बुधवार को देवास पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद CM ने सबसे पहले प्रसिद्ध माता तुलजा और चामुंडा माता टेकरी पहुंच कर मां के दर्शन और उनकी पूजा-अर्चना की. CM शिवराज शहर में कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. साथ ही PM आवास हितग्राही के घर भोजन भी करेंगे.
माता तुलजा और चामुंडा माता के दर्शन करने के बाद CM शिवराज ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देवास पहुंचकर मां के दर्शन का सौभाग्य मिला. मां से सभी के लिए, प्रदेश और देवास के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना की है.
जानें CM के देवास दौरे के बारे में-
- 'आत्मनिर्भर देवास' पर करेंगे चर्चा
CM शिवराज बुधवार को अपने दौरे के दौरान शहर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा वो नगर निगम में 'आत्मनिर्भर देवास' 2021-2026 के रोडमैप पर चर्चा करेंगे.
पढ़ें- 'राहुल गांधी से कोई लड़की शादी नहीं करना चाहती'
- PM आवास हितग्राही के घर करेंगे भोजन
नगर निगम अधिकारियों से चर्चा के बाद CM शिवराज बालगढ़ पहुंचकर PM आवास हितग्राही के घर में भोजन करेंगे.
- विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
भोजन करने के बाद CM शिवराज नए विकसित इंडस्ट्रियल पार्क जाएंगे. यहां CM करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन कर सभा को संबोधित करेंगे. मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे. CM शिवराज करीब 3 घंटे तक देवास में रहेंगे.