ETV Bharat / state

बस में बैठी महिला के साथ ठगी, CCTV के जरिए पकड़ा गया आरोपी

देवास से उज्जैन बस में जा रही एक महिला से कुछ बदमाशों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. जिसकी पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 8:56 PM IST

Cheating with a woman sitting in a bus
बस में बैठी महिला के साथ ठगी

देवास। बस में बैठी एक महिला के साथ ठगी की एक घटना सामने आई है. जहां कुछ युवकों ने धोखा देकर महिला के बैग में रखे हुए जेवर चुरा लिए. चोरी की पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बस में बैठी महिला के साथ ठगी

महिला का नाम प्रेरणा सोनी है जो कि आवास नगर की रहने वाली है. जो सूत्र बस सेवा से अपने मायके उज्जैन जा रही थी. महिला अपने बैग के साथ ड्राइवर की पीछे वाली सीट पर बैठी हुई थी. इसी दौरान कुछ युवक बस में सवारी उतारने चढ़ाने का काम कर रहे थे, जिससे सवारियों को लगा कि वो बस के स्टाफ हैं. थोड़ी देर बाद एक युवक ने बैग के पैर में अड़ने की बात कहके बैग को महिला के पीछे सीट के नीचे रख दिया. जिसमें दो व्यक्ति पहले से बैठे हुए थे.

वहीं प्रेरणा ने जब उज्जैन पहुंचकर बैग देखा तो उसमें रखा सोने का हार, एक जोड़ी झुमके, बाली और चांदी की पायल के साथ-साथ दो अंगूठी और दो जोड़ी बिछिया सहित अन्य जेवर गायब थे. जिसके बाद प्रेरणा ने तत्काल इसकी जानकारी अपने पति को दी और उसी बस से देवास वापस आ गई. जिसके बाद इस घटना की शिकायत की गई , जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे को देखा गया तो उसमें बदमाशों की पूरी करतूत कैमरे में कैद थी.

देवास। बस में बैठी एक महिला के साथ ठगी की एक घटना सामने आई है. जहां कुछ युवकों ने धोखा देकर महिला के बैग में रखे हुए जेवर चुरा लिए. चोरी की पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बस में बैठी महिला के साथ ठगी

महिला का नाम प्रेरणा सोनी है जो कि आवास नगर की रहने वाली है. जो सूत्र बस सेवा से अपने मायके उज्जैन जा रही थी. महिला अपने बैग के साथ ड्राइवर की पीछे वाली सीट पर बैठी हुई थी. इसी दौरान कुछ युवक बस में सवारी उतारने चढ़ाने का काम कर रहे थे, जिससे सवारियों को लगा कि वो बस के स्टाफ हैं. थोड़ी देर बाद एक युवक ने बैग के पैर में अड़ने की बात कहके बैग को महिला के पीछे सीट के नीचे रख दिया. जिसमें दो व्यक्ति पहले से बैठे हुए थे.

वहीं प्रेरणा ने जब उज्जैन पहुंचकर बैग देखा तो उसमें रखा सोने का हार, एक जोड़ी झुमके, बाली और चांदी की पायल के साथ-साथ दो अंगूठी और दो जोड़ी बिछिया सहित अन्य जेवर गायब थे. जिसके बाद प्रेरणा ने तत्काल इसकी जानकारी अपने पति को दी और उसी बस से देवास वापस आ गई. जिसके बाद इस घटना की शिकायत की गई , जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे को देखा गया तो उसमें बदमाशों की पूरी करतूत कैमरे में कैद थी.

Intro:बस से महिला के जेवर से भरे बेग को रखने के बहाने निशाना बनाने आरोपी गिरफ्तार......

सूत्र सेवा बस का स्टाफ बनकर दिया वारदात को अंजाम.....Body:देवास-आवास नगर में रहने वाली प्रेरणा सोनी पति धर्मेन्द्र सोनी देवास से उज्जैन संचालित होने वाली सूत्र सेवा की बस में बैठी थी। प्रेरणा सोनी ड्रायवर के ठीक पीछे वाली सीट पर बैठी हुई थी। महिला के पास एक बैग रखा हुआ था। इसी दौरान एक व्यक्ति बस में बार-बार में चढ़कर उतर रहा था। जिससे बस में बैठी सवारियों को ऐसा लगा रहा था कि बस का ही स्टॉफ है। उसके साथ तीन अन्य साथी थे। जो बार-बार आगे और पीछे से बस में चढ़कर उतर रहे थे। स्वेटर पहने व्यक्ति ने प्रेरणा से बैग पैर में अडऩे की बात कहते हुए पीछे रखने की बात कहीं। जिसके बाद बैग उठाकर पीछे की सीट के नीचे रख दिया। जिसके बाद बस स्टैंड से बस उज्जैन के लिए रवाना हुई। दो साथी बस में पीछे थे।जिसमें से एक व्यक्ति जहां बैग रखा हुआ था उस सीट पर बैठा हुआ था। बीमा अस्पताल चौराहे पर चारों बदमाश सवारी नहीं आने का बहाना करते हुए उतर गए। जिसके बाद जब प्रेरणा उज्जैन अपने मायके पहुंची और देखा तो बैग के अंदर से जेवर गायब थे। बैग में एक सोने का हार, एक जोड़ झुमकी, एक जोडी झाले, दो अंगुठी, चांदी की एक जोड़ पायल, दो जोड़ बिछिया सहित अन्य जेवर रखे थे। प्रेरणा ने तत्काल अपने पति को फोन कर घटना के बारे में अवगत कराया और तुरंत उसी सूत्र सेवा बस से उज्जैन से देवास आ गई। जिसके बाद बस के सीसीटीवी कैमरे में देखा तो बदमाशों की पूरी करतूत उसमें कैद हो गई थी।कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया था और cctv फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बाईट 01 आरोपी
बाईट 2 प्रेरणा सोनीConclusion:बस से महिला के जेवर से भरे बेग को रखने के बहाने निशाना बनाने आरोपी गिरफ्तार......

सूत्र सेवा बस का स्टाफ बनकर दिया वारदात को अंजाम.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.