देवास। लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रकिया नियमों के साथ शुरू की गई. हाटपीपल्या में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई. बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने वालों पर प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है.
बता दे कि पुलिस प्रशासन व नगर परिषद द्वारा हाटपीपल्या में चार दुकानों पर भीड़ होने के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन होने पर 500-500 रूपये के चालान काटे गए. इसके साथ ही प्रशासन के अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के लिए समझाइश दी है, और लोगों से सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करने के लिए अपील की है.
वहीं देवास में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 7 नये मामले सामने आए है. इसके साथ ही जिले में कोरोना के 460 मरीज हो गए है. जिमसें 404 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट हो गए हैं, और 10 मरीजों की मौत हो चुकी है.