ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री ने गिनाए नए कृषि कानूनों के फायदे, कहा- किसानों को भ्रमित कर रहे विपक्षी दल - किसान सम्मेलन

कृषि कानूनों को लेकर भाजपा द्वारा जगह-जगह किसान सम्मेलन कराए जा रहे हैं. ऐसे में देवास जिले में भाजपा ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर तीन नए कृषि कानूनों के लाभ गिनाए. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्र सरकार को किसान हितैषी बताया.

dewas
उच्च शिक्षा मंत्री ने गिनाए नए कृषि कानूनों के फायदे
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 8:16 PM IST

देवास। देवास जिले में भाजपा ने प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विपक्षी दलों द्वारा किसानों में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है. किसानों को सच्चाई से अवगत कराने के लिए भाजपा किसान सम्मेलन कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की आड़ लेकर कुछ विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं. ऐसे आंदोलनों से किसानों का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. विपक्षी दलों को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो वे किसानों को भ्रमित कर अपनी राजनीति चमकानें का कार्य कर रहे हैं.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को प्रलोभन नहीं देना चाहती, बल्कि उन्हें सशक्त, सक्षम और अधिकार संपन्न बनाना चाहती है. कृषि कानूनों के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को समृद्ध बनाने का प्रयास किया है और उनकी आय को दोगुना करने के अपने संकल्प की पूर्ति का प्रयास किया है. मोदी सरकार के कृषि कानून आजादी के बाद किसानों की स्थिति में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का बड़ा प्रयास है. पहले किसानों को अपनी ही उपज पर निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं था. लेकिन इन कानूनों के लागू होने के बाद अब किसान स्वयं निर्णय लेगा. मोदी सरकार ने उन्हें अपनी इच्छानुसार बाजार और मूल्य और तय करने का अधिकार दिया है. इन कानूनों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने एक राष्ट्र, एक बाजार की संकल्पना को साकार करने का प्रयास किया है.

देवास। देवास जिले में भाजपा ने प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विपक्षी दलों द्वारा किसानों में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है. किसानों को सच्चाई से अवगत कराने के लिए भाजपा किसान सम्मेलन कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की आड़ लेकर कुछ विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं. ऐसे आंदोलनों से किसानों का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. विपक्षी दलों को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो वे किसानों को भ्रमित कर अपनी राजनीति चमकानें का कार्य कर रहे हैं.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को प्रलोभन नहीं देना चाहती, बल्कि उन्हें सशक्त, सक्षम और अधिकार संपन्न बनाना चाहती है. कृषि कानूनों के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को समृद्ध बनाने का प्रयास किया है और उनकी आय को दोगुना करने के अपने संकल्प की पूर्ति का प्रयास किया है. मोदी सरकार के कृषि कानून आजादी के बाद किसानों की स्थिति में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का बड़ा प्रयास है. पहले किसानों को अपनी ही उपज पर निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं था. लेकिन इन कानूनों के लागू होने के बाद अब किसान स्वयं निर्णय लेगा. मोदी सरकार ने उन्हें अपनी इच्छानुसार बाजार और मूल्य और तय करने का अधिकार दिया है. इन कानूनों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने एक राष्ट्र, एक बाजार की संकल्पना को साकार करने का प्रयास किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.