देवास। हाटपिपलिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक निजी होटल में रविवार को हुई, बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे. बैठक के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और व्यंग कसते हुए कहा, हाटपिपलिया के पूर्व विधायक व वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मनोज चौधरी को हल्दी लग गई है, और भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है, उन्होंने 24 कि 24 सीटों को जीतने का दावा किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि 24 में से 20 सीटे हम जीतेंगे, पूर्व सीएम के इस दावे पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि झूठ के धरातल पर खड़ी पार्टी कभी भी सफल नहीं हो सकती है. वहीं पिछले चुनाव में उन्होंने जो वादे किए थे और भ्रष्टाचार भी इस हद था कि उन्होंने फावड़े को छोड़ जेसीबी से पैसा खींचा. चाहे वह कलेक्टर का ट्रांसफर हो या किसी की नियुक्ति हो बगैर पैसे के नहीं करते थे. अवैध व्यवसायों का गढ़ बन गया था, इसलिए प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में 24 ही सीटों पर जीतेंगे.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के द्वारा किए गए ट्वीट पर कैलाश विजयवर्गी ने कहा, पता चल जाएगा थोड़े दिन बाद कौन-कौन भ्रष्टाचारी है, साथ ही कांग्रेस के नेताओं के बहुत सारे नेताओं के कागजात हमारे पास हैं, वक्त ऐसे लोगों का हाल जरूर बताएगा.