देवास। देवास लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद टिपनिया को बड़े अंतर से हराया है.
बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी रिडायर्ट जज की नौकरी छोड़कर चुनाव मैदान में उतरे थे. जहां उन्होंने पहली ही पारी में जीत दर्ज की है. देवास लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
देवास लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कबीर भजन गायक प्रहलाद टिपनिया को मैदान में उतारा था. लेकिन वे यहां कोई कमाल नहीं कर सके और बीजेपी ने देवास सीट पर भी अपनी जीत बरकरार रखी है.