देवास। लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़प हुई थी. जहां 15-16 जून को इस झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए थे, जिसको लेकर भारत में जगह-जगह चीनी सामानों का बहिष्कार कर जमकर विरोध किया जा रहा है. सरहद पर भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के बाद से ही लोगों ने जमकर गुस्सा दिखाया है.
इस हिंसक झड़प के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताने के लिए हाटपिपल्या में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पूर्व विधायक मनोज चौधरी मौजूद रहे. इस झड़प को लेकर पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि सैनिकों की मदद के लिए सीमा पर तो नहीं जा सकते, लेकिन चीन को आर्थिक रूप से तोड़ने के लिए चीन के सामानों और पुतले को जला सकते हैं.
पूर्व विधायक ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका
कार्यकर्ताओं और लोगों की मौजूदगी में पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए देवगढ़ चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया. इस दौरान चीन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और लोगों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. वहां मौजूद समस्त लोगों को बताया गया कि सभी को चीनी सामग्री नहीं खरीदनी है. इन चीनी सामग्रियों का बहिष्कार करते हुए अपने राष्ट्र के बने सामानों का उपयोग करना है.