देवास। कन्नौद तहसील के बस स्टैंड के पास के हनुमान तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक आशीष शर्मा, सीएम राजेश मिश्रा समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 32 लाख रुपए जबकि आस-पास सीसी रोड बनाने के लिए 20 लाख की राशि जारी की गई थी.
सीएमओ राजेश मिश्रा ने बताया कि, परिषद का कार्यकाल खत्म होने से पहले ये अंतिम विकास कार्य था. तालाब के सौंदर्यीकरण का काम 2018 से लंबित था. अब यहां सीसी रोड बनाकर लाइट लगाई गई हैं, तालाब को पर्यटन के हिसाब से तैयार किया गया है. ये स्थानीय लोगों के लिए अच्छी सौगात है. लोग इसका इस्तेमाल मनोरंजन और सैर सपाटे के कर सकते हैं. साथ ही तालाब सौंदर्यीकरण से शहर का जलस्तर भी बढ़ेगा.