देवास। जिले में बैंककर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल शुरू तक दी है. जिसक चलते व्यापारियों और आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल के कारण रविवार सहित तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के अधिकारियों का कहना है की सरकार कर्मचारियों की 26 महीने से वेतन वृद्धि नहीं हुई है, बावजूद इसके प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो वे 1 अप्रेल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाऐंगे.