देवास। शासकीय बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक के कमर्चारियों ने दो दिनों की हड़ताल की. 15 और 16 मार्च को बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहे. कर्मचारियों ने हल नहीं निकलने पर आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ आंदोलन जारी रखने की बात कही और जमकर नारेबाजी भी की.
ऑनलाइन परीक्षा का जंजाल: जान और माल का सवाल
15 और 16 मार्च को रही 2 दिवसीय हड़ताल
शहर के स्टेशन रोड पर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बाहर खड़े होकर विरोध बैंक के कर्मचारियों ने विरोध जताया. बैंकों के निजीकरण होने से पहले ही इसको लेकर विरोध शुरू हो गए है. निजीकरण को लेकर देवास में भी काफी बैंक बंद रहे और बैंक के कर्मचारियों ने हड़ताल करके अपना काम काज बन्द रखा . 15 और 16 मार्च को 2 दिवसीय हड़ताल करके बैंक कर्मचारियों ने अपना विरोध जताया और इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की. बैंक के कर्मचारियों का कहना था कि निजीकरण और बैंक प्राइवेट हाथों में जाने से मध्यमवर्गीय गरीब तबके को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अब 2 दिन की हड़ताल के बाद भी कोई हल नहीं निकलने पर कर्मचारियों ने आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के साथ ही आंदोलन करने की भी बात कही. इधर बैंकों के बंद रहने की वज़ह से ग्राहक परेशान होते हुए नज़र आए और कामकाज भी प्रभावित हुआ.