ETV Bharat / state

#MPBSE2019: 12वीं की परीक्षा में चाय वाले की बेटी ने मध्यप्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान - Exam Results

खातेगावं शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा आयुषी यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. छतरपुर जिले में सब्जी की दुकान लगाने वाले युसूफ राइन कि बेटी मोनिश परवीन ने दसवीं परीक्षा में 493 अंक लाकर मध्यप्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया है.

टॉपर बेटियां
author img

By

Published : May 16, 2019, 12:14 AM IST

देवास। खातेगावं शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा आयुषी यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आयुषी ने 500 में से 456 अंक प्राप्त किये है. आयुषी के पिता चाय का ठेला लगाते है. जो अपनी बेटी की इस उपलब्धी पर बेहद खुश है.


प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर शहर ही नहीं, पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. आयुषी ने कक्षा 12 वी ललित कला गृह विज्ञान से 500 में से 456 अंक प्राप्त किया है. उनके इष्ट मित्र एवं स्नेही जनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. आयुशी ने पूरा श्रेय अपने प्रिंसिपल मनीष यादव और पिता की लगन को दिया है.

टॉपर बेटियां


आयुषी का कहना है कि वो आगे पढ़कर डॉक्टर बनना चाहती है. अपने माता पिता जिन्होंने हमें विपरीत परिस्थितियों में भी कभी हमें पढ़ाई और आगे बढ़ाने के लिए कभी मना नहीं किया उनका नाम रोशन करना चाहती है. वहीं टॉपर के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर काफी गर्व है. यह उनके लिए काफी गौरव की बात है कि वे चाय का एक छोटा सा ठेला लगाते है और उनकी बेटी ने उनका नाम रोशन किया है.


छतरपुर जिले में सब्जी की दुकान लगाने वाले युसूफ राइन कि बेटी मोनिश परवीन ने दसवीं परीक्षा में 493 अंक लाकर मध्यप्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया है. रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही पूरे परिवार और मोहल्ले में खुशी का माहौल है. मोशिन परवीन जिस स्कूल में पढ़ती है उस स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी उसे गोल्ड मेडल से सम्मानित करते हुए उसकी आगे की पढ़ाई का खर्च स्वयं उठाने की बात कही है.

देवास। खातेगावं शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा आयुषी यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आयुषी ने 500 में से 456 अंक प्राप्त किये है. आयुषी के पिता चाय का ठेला लगाते है. जो अपनी बेटी की इस उपलब्धी पर बेहद खुश है.


प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर शहर ही नहीं, पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. आयुषी ने कक्षा 12 वी ललित कला गृह विज्ञान से 500 में से 456 अंक प्राप्त किया है. उनके इष्ट मित्र एवं स्नेही जनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. आयुशी ने पूरा श्रेय अपने प्रिंसिपल मनीष यादव और पिता की लगन को दिया है.

टॉपर बेटियां


आयुषी का कहना है कि वो आगे पढ़कर डॉक्टर बनना चाहती है. अपने माता पिता जिन्होंने हमें विपरीत परिस्थितियों में भी कभी हमें पढ़ाई और आगे बढ़ाने के लिए कभी मना नहीं किया उनका नाम रोशन करना चाहती है. वहीं टॉपर के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर काफी गर्व है. यह उनके लिए काफी गौरव की बात है कि वे चाय का एक छोटा सा ठेला लगाते है और उनकी बेटी ने उनका नाम रोशन किया है.


छतरपुर जिले में सब्जी की दुकान लगाने वाले युसूफ राइन कि बेटी मोनिश परवीन ने दसवीं परीक्षा में 493 अंक लाकर मध्यप्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया है. रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही पूरे परिवार और मोहल्ले में खुशी का माहौल है. मोशिन परवीन जिस स्कूल में पढ़ती है उस स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी उसे गोल्ड मेडल से सम्मानित करते हुए उसकी आगे की पढ़ाई का खर्च स्वयं उठाने की बात कही है.

Intro:चाय का ठेला लगाने वाले की बिटिया ने मध्य प्रदेश की प्रावीण्य सूची में पाया स्थान


खातेगांव। देवास जिले के खातेगावं नगर
प्राइवेट संस्थाओं को पीछे छोड़ शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल की कक्षा 12वी की छात्रा आयुषी यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त कर एक बार फिर साबित कर दिया कि शासकीय शालाओं में भी आज भी होनहार छात्र प्रदेश का नाम रोशन करने में पीछे नहीं ,वहीं प्राइवेट संस्थाओं द्वारा मोटी मोटी रकम पालकों से वसूल करने के बाद भी प्रवीण सूची में अपना स्थान प्राप्त नहीं कर पाए आपको बता दें खातेगांव ब्लाक के अंदर बहुत से ऐसे स्कूल है जहां पढ़ाई के नाम पर पालकों से मोटी मोटी रकम वसूली जाती है पर उनके विद्यार्थी बहुत कम स्थिति में प्रवीण सूची में अपना नाम अर्जित कर पाते हैं ,,


Body:खातेगांव के छोटे से चाय के व्यवसाई चाय का ठेला जो लगाते हैं उनकी चौथे नंबर की बिटीया ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर नगर ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है ,जहां एक बार देश में चाय वाले की चर्चा चल रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में जाना जाता है वही खातेगांव में अजय उर्फ हीरो यादव जो जवाहर चौक चौपाटी पर चाय का ठेला लगाते हैं उन्हें भी चाय वाले के नाम से पहचाना जाता है ,उनकी बिटिया आयुषी ने कक्षा 12 वी ललित कला ग्रह विज्ञान की मध्य प्रदेश की प्रवीण सूची में तीसरा नंबर .500 में से 456 अंक प्राप्त कर एक बार फिर चर्चा में ला दिया चाय वालों को खातेगांव का गौरव बढ़ाने वाली आयुषी पिता अजय यादव के घर पहुंचकर उनके इष्ट मित्र एवं स्नेही जनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी.,,

Conclusion:नगर में खुशी का लहर ,हर जगह चाय वाले की विटिया की चर्चा ,,बधाई प्रेसित करने वालो की लगी भीड, जब हमने आयुशी से चर्चा की तो आयुशी ने पूरा श्रेय अपने प्रिंसिपल मनीष यादव वह मेरे पिता की लगन शीलता को दिया उन्होंने आगे कहा कि मैं आगे पढ़कर डॉक्टर बनना चाहती हूं और अपने माता पिता जिन्होंने हमें विपरीत परिस्थितियों में भी कभी हमें पढ़ाई और आगे बढ़ाने के लिए कभी मना नहीं किया हम चार बहनों में सभी को उन्होंने पढ़ाई में पढ़ाने में कभी पीछे नहीं हटे उनकी इस लगन को देखते हुए आगे खूब पढ़ कर अपने माता पिता के नाम को पूरे प्रदेश नहीं अपितु पूरे देश में नाम रोशन करूंगी जब हमने पिता अजय यादव से बात की तो बात करते करते भाव विभोर हो गए और आज हमें बड़ा गर्व और हो रहा है कि हमारी बिटिया ने हमारा ही नहीं प्रदेश का नाम रोशन किया है यह हमारे लिए बहुत बड़े गौरव की बात है एक छोटा सा चाय का ठेला लगाता हूं पर मैंने अपने बच्चों को कभी पढ़ाई के लिए कोई कठिनाई नहीं आने दी और ना ही आगे आने दूंगा,,,

बाईट- 1 आयुषी यादव
2 अजय यादव, आयुषी के पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.