देवास। खातेगावं शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा आयुषी यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आयुषी ने 500 में से 456 अंक प्राप्त किये है. आयुषी के पिता चाय का ठेला लगाते है. जो अपनी बेटी की इस उपलब्धी पर बेहद खुश है.
प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर शहर ही नहीं, पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. आयुषी ने कक्षा 12 वी ललित कला गृह विज्ञान से 500 में से 456 अंक प्राप्त किया है. उनके इष्ट मित्र एवं स्नेही जनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. आयुशी ने पूरा श्रेय अपने प्रिंसिपल मनीष यादव और पिता की लगन को दिया है.
आयुषी का कहना है कि वो आगे पढ़कर डॉक्टर बनना चाहती है. अपने माता पिता जिन्होंने हमें विपरीत परिस्थितियों में भी कभी हमें पढ़ाई और आगे बढ़ाने के लिए कभी मना नहीं किया उनका नाम रोशन करना चाहती है. वहीं टॉपर के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर काफी गर्व है. यह उनके लिए काफी गौरव की बात है कि वे चाय का एक छोटा सा ठेला लगाते है और उनकी बेटी ने उनका नाम रोशन किया है.
छतरपुर जिले में सब्जी की दुकान लगाने वाले युसूफ राइन कि बेटी मोनिश परवीन ने दसवीं परीक्षा में 493 अंक लाकर मध्यप्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया है. रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही पूरे परिवार और मोहल्ले में खुशी का माहौल है. मोशिन परवीन जिस स्कूल में पढ़ती है उस स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी उसे गोल्ड मेडल से सम्मानित करते हुए उसकी आगे की पढ़ाई का खर्च स्वयं उठाने की बात कही है.