देवास । जिले के बोरदा गांव के शासकीय हाई स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्ति विवादों में है. आवेदक पुष्पेंद्र व्यास ने शिक्षा विभाग पर आरोप लगाया है कि अतिथि शिक्षक के पद पर मैरिट लिस्ट में उनका नंबर आगे होने का बावजूद 11वें नंबर वाले को नियुक्त किया गया है.
शिकायतकर्ता पुष्पेन्द्र व्यास का कहना है कि उनके साथ हुए भेदभाव और नियमों के विरुद्ध हुई नियुक्ति की शिकायत उन्होंने खातेगांव एसडीएम, बीईओ और संकुल प्राचार्य सहित 181 पर भी की है, लेकिन1 महीने बीतने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है.
इस संबंध में बोरदा हाई स्कूल के प्राचार्य गोविंद तवर ने कहा कि फोन के माध्यम से सूचना दी गई थी, लेकिन वे समय पर उपस्थित नहीं हुए, इसलिए आठवें नंबर पर जो आवेदक था, उसका चयन किया गया.