देवास। पिछले दिनों लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए, जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. देश के हर कोने में चीन का विरोध हो रहा है. कई जगहों पर चीनी सामान के बहिष्कार की बात भी की जा रही है. इसी को लेकर आज देवास जिले के हाटपीपल्या में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जला कर विरोध किया.
ABVP के नगर अध्यक्ष ने बताया कि चीन ने जो हरकत की है उसको लेकर चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया है, साथ ही कहा कि चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
ये भी पढ़िए- चीन के हमले से भाजयुमो के कार्यकर्ताओं में आक्रोश, चाइनीज सामान का विरोध
चीन के हमले को लेकर प्रदेश के कई जिलों में चीनी सामान का विरोध कर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया जा रहा है. इसी के तहत जबलपुर, रीवा, ग्वालियर जिलों में लोगों ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका है.