ETV Bharat / state

पूर्वजों की स्मृति में कन्नौद अस्पताल को ऑक्सीजन मशीन की भेंट - mp news

देवास में समाज सेवी परिवार ने पूर्वजों की स्मृति में कन्नौद अस्पताल को ऑक्सीजन मशीन भेंट की है. ऑक्सीजन की कमी को लेकर पूरे देश मे हाहाकार मचा हुआ है. बड़ी संख्या में कोविड-19 के मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है. ऐसे में यह ऑक्सीजन मशीन कन्नौद जैसी छोटी जगह पर मरीजों को नया जीवन दान देने का काम करेगी.

samajsevi pariwar
ऑक्सीजन मशीन की भेंट
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 9:05 AM IST

देवास। वर्तमान में लॉकडाउन जैसे हालातों में जहां कुछ लोग मजबूर लोगों से आर्थिक लाभ लेना चाहते हैं और उनका शोषण करते है, लेकिन आज भी समाज में परोपकार करने वाले दानदाताओं की कमी नहीं है. शनिवार को सतवास के प्रतिष्ठित मानधन्या और राठी परिवार ने कन्नौद सरकारी अस्पताल को एक लाख 20 हजार रुपए की ऑक्सीजन की मिनी मशीन भेंट की गई है. जो कोविड-19 के श्वास संबंधी मरीजों को नया जीवन देने में बहुत मददगार होगी.

ऑक्सीजन मशीन की भेंट

ऑक्सीजन एक्सप्रेस : 24 घंटे में 10 कंटेनरों में 150 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई

परिवार ने विधायक के हाथों अस्पताल प्रबंधन को भेंट कराई मशीन

विधायक शर्मा ने मानधन्या और राठी परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे समय में ऑक्सीजन मशीन का जो दान किया है. वह एक सराहनीय कार्य है. इस मशीन से जरूरतमंदों को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने दूसरे दान दाताओं से अनुरोध किया है कि मैं ऐसे बुरे समय में अस्पताल को दान देने के लिए आगे आएं. बीएमओ डॉ लोकेश मीणा ने बताया कि पहले भी में समाजसेवी परिवार ने कन्नौद को ऑक्सीजन मशीन भेंट की थी जो कोविड-सेंटर में कोरोना के मरीजों को उपयोग में आ रही है. वहीं दूसरी ओर सतवास के मानधन्या परिवार ने जो ऑक्सीजन मशीन भेंट की है. वह मरीजों के लिए वरदान के रूप में साबित होगी.

देवास। वर्तमान में लॉकडाउन जैसे हालातों में जहां कुछ लोग मजबूर लोगों से आर्थिक लाभ लेना चाहते हैं और उनका शोषण करते है, लेकिन आज भी समाज में परोपकार करने वाले दानदाताओं की कमी नहीं है. शनिवार को सतवास के प्रतिष्ठित मानधन्या और राठी परिवार ने कन्नौद सरकारी अस्पताल को एक लाख 20 हजार रुपए की ऑक्सीजन की मिनी मशीन भेंट की गई है. जो कोविड-19 के श्वास संबंधी मरीजों को नया जीवन देने में बहुत मददगार होगी.

ऑक्सीजन मशीन की भेंट

ऑक्सीजन एक्सप्रेस : 24 घंटे में 10 कंटेनरों में 150 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई

परिवार ने विधायक के हाथों अस्पताल प्रबंधन को भेंट कराई मशीन

विधायक शर्मा ने मानधन्या और राठी परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे समय में ऑक्सीजन मशीन का जो दान किया है. वह एक सराहनीय कार्य है. इस मशीन से जरूरतमंदों को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने दूसरे दान दाताओं से अनुरोध किया है कि मैं ऐसे बुरे समय में अस्पताल को दान देने के लिए आगे आएं. बीएमओ डॉ लोकेश मीणा ने बताया कि पहले भी में समाजसेवी परिवार ने कन्नौद को ऑक्सीजन मशीन भेंट की थी जो कोविड-सेंटर में कोरोना के मरीजों को उपयोग में आ रही है. वहीं दूसरी ओर सतवास के मानधन्या परिवार ने जो ऑक्सीजन मशीन भेंट की है. वह मरीजों के लिए वरदान के रूप में साबित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.