देवास। कोतवाली पुलिस ने सात बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पिस्टल, 12 बोर देसी कट्टा, गुप्ति, टॉर्च और अन्य सामान बरामद किया गया है, जबकि चोरी किया गया लाखों का सामान भी जब्त किया गया है.
एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि बीती रात कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. तभी सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग उज्जैन ओवर ब्रिज के नीचे बैठे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पहुंची. जहां 7 लोगों की तलाशी ली गई. जिसमें उनके पास से अवैध हथियार मिले. जिसमें पिस्टल, 12 बोर देसी कट्टा, गुप्ति, टॉर्च और अन्य सामान मिला.
सख्ती से पूछने पर आरोपियों ने बताया कि वे शहर में लूट जैसी वारदात की योजना बना रहे थे. पूछताछ में पता चला कि आरोपी लंबे समय से रात के अंधेरे में रापी लगाकर दूसरे जिलों से मोटरसाइकिल चुराकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
इन आरोपियों ने देवास जिले के विभिन्न थाना जैसे कांटाफोड़, सोनकच्छ, बागली क्षेत्र में चोरी, लूट व अन्य अपराधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है. साथ ही चोरी की 13 मोटरसाइकिल, किराना सामान, एलईडी और नगदी सहित कुल 6 लाख के माल की चोरी करना कबूल किया है. आरोपियों की निशानीदेही पर पुलिस ने चोरी का माल जब्त कर लिया है.
अब आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, जिससे और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.