देवास। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को जिले में 4 अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 4 दिन से जिलें में एक पॉजिटिव मरीज नहीं मिल रहे थे, लेकिन एक बार फिर पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों की चिंता बढ़ गई है.
बता दें कि बुधवार को जिले के 55 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई, जिनमें लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 4 मरीजों के साथ देवास में अब तक कुल 30 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है, जबकि 7 मरीजों की मौत हो चुकी है.