ETV Bharat / state

Khiwani Sanctuary Of MP : खिवनी अभ्यारण्य की 15 एकड़ जमीन कराई अतिक्रमण से मुक्त - खिवनी अभ्यारण्य की जमीन अतिक्रमण से मुक्त

देवास जिले का वन परिक्षेत्र अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. लोग अतिक्रमण करके जंगल को नुकसान पहुँचा कर पेड़- पौधों को उखाड़ कर खेती करने लगे हैं. कन्नौद-खातेगांव वन परिक्षेत्र के जंगल के कई पेड़ अतिक्रमण की भेंट चढ़ गए हैं. इधर, वन्य प्राणी अभ्यारण्य खिवनी में भी कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. वन विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए अतिक्रमण हटाकर जेसीबी से गड्ढे खुदवा दिए. (Khiwani Sanctuary free from encroachment) (15 acres of land of Khiwani Sanctuary free)

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 1:11 PM IST

देवास। विन विभाग के अमले ने सख्ती दिखाकर 15 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया. वन अधीक्षक राजेश मन्डावलिया ने बताया कि वन्य प्राणी अभयारण्य खिवनी के वन परिक्षेत्र में रिछीखो के मेहर सिंह पिता हरिसिंह व अन्य 9 लोगों द्वारा अतिक्रमण किया था. इसके विरुद्ध वन मंडल देवास से बेदख़ली आदेश जारी किया था. वन स्टाफ़ द्वारा अतिक्रमणकारियों को वन क्षेत्र से बेदख़ल होने नोटिस जारी किया गया.

MP Liquor Ban: उमा भारती ने शराब की दुकान के बाहर फिर लगाई चौपाल, अहाते का जताया विरोध

पहले भी ग्रामीणों ने किया था अतिक्रमण : उक्त क्षेत्र में पूर्व में भी पहले भी ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण का प्रयास किया गया था, जिसे प्रकरण पंजीबद्ध कर मौक़े से बेदखल कर दिया गया था. पुनः इस क्षेत्र में अतिक्रमण ना हो, इस कारण रिक्त पड़े क्षेत्र में खुदाई कर अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई गई. इसमें लगभग 15 एकड़ रकबा अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

देवास। विन विभाग के अमले ने सख्ती दिखाकर 15 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया. वन अधीक्षक राजेश मन्डावलिया ने बताया कि वन्य प्राणी अभयारण्य खिवनी के वन परिक्षेत्र में रिछीखो के मेहर सिंह पिता हरिसिंह व अन्य 9 लोगों द्वारा अतिक्रमण किया था. इसके विरुद्ध वन मंडल देवास से बेदख़ली आदेश जारी किया था. वन स्टाफ़ द्वारा अतिक्रमणकारियों को वन क्षेत्र से बेदख़ल होने नोटिस जारी किया गया.

MP Liquor Ban: उमा भारती ने शराब की दुकान के बाहर फिर लगाई चौपाल, अहाते का जताया विरोध

पहले भी ग्रामीणों ने किया था अतिक्रमण : उक्त क्षेत्र में पूर्व में भी पहले भी ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण का प्रयास किया गया था, जिसे प्रकरण पंजीबद्ध कर मौक़े से बेदखल कर दिया गया था. पुनः इस क्षेत्र में अतिक्रमण ना हो, इस कारण रिक्त पड़े क्षेत्र में खुदाई कर अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई गई. इसमें लगभग 15 एकड़ रकबा अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.