ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में राजस्थान से आए 11 जमाती, क्वॉरेंटाइन में भेजे गए - to the mosque during lockdown

शासन की अपील और नियमों की धज्जियाे उड़ाते हुए तब्लीगी जमात के लोग लॉकडाउन के दौरान राजस्थान से देवास में प्रवेश कर गए और पीपलकोटा की मोहमदी मस्जिद में रुके. जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने सभी की जांच कराकर 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है.

11 jamaties from Rajasthan come to the mosque during lockdown in dewas
लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में राजस्थान से आए 11जमाती
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 2:41 PM IST

देवास। कोरोना वायरस के चलते 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते जिले की सीमा के बाहर आने और जाने पर रोक लगाई गई है. बावजूद इसके पीपलकोटा की मोहमदी मस्जिद में राजस्थान से आए तब्लीगी जमात के 11 लोग आये हुए थे. जिसके चलते सभी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इसके साथ ही सभी की स्वास्थ्य परीक्षण कर 14 दिनों के लिए कन्नौद में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

ये सभी जमाती 3 मार्च को जयपुर से निकले हैं. इस दौरान वे कई जगहों पर रुकते हुए आए हैं. यह वहा अन्य जगहों पर रुकते हुए कल पिपलकोटा आये. जिन्हें स्थानीय निवासी मम्मूर खा मास्टर ने शासन की अपील को दरकिनार करते हुए बिना किसी जांच के मस्जिद में रोका गया. जबकि उक्त जमातियों के पास जिले में प्रवेश करने की कोई विधिक अनुमति नहीं थी.

धर्म के नाम पर जिस तरह से तब्लीगी जमात के लोगों ने सरकार के नियमों धज्जियां उड़ाई हैं. उससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. वहीं ये लोग यात्रा के दौरान कहां-कहां गए. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

देवास। कोरोना वायरस के चलते 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते जिले की सीमा के बाहर आने और जाने पर रोक लगाई गई है. बावजूद इसके पीपलकोटा की मोहमदी मस्जिद में राजस्थान से आए तब्लीगी जमात के 11 लोग आये हुए थे. जिसके चलते सभी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इसके साथ ही सभी की स्वास्थ्य परीक्षण कर 14 दिनों के लिए कन्नौद में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

ये सभी जमाती 3 मार्च को जयपुर से निकले हैं. इस दौरान वे कई जगहों पर रुकते हुए आए हैं. यह वहा अन्य जगहों पर रुकते हुए कल पिपलकोटा आये. जिन्हें स्थानीय निवासी मम्मूर खा मास्टर ने शासन की अपील को दरकिनार करते हुए बिना किसी जांच के मस्जिद में रोका गया. जबकि उक्त जमातियों के पास जिले में प्रवेश करने की कोई विधिक अनुमति नहीं थी.

धर्म के नाम पर जिस तरह से तब्लीगी जमात के लोगों ने सरकार के नियमों धज्जियां उड़ाई हैं. उससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. वहीं ये लोग यात्रा के दौरान कहां-कहां गए. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.