देवास। कोरोना वायरस के चलते 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते जिले की सीमा के बाहर आने और जाने पर रोक लगाई गई है. बावजूद इसके पीपलकोटा की मोहमदी मस्जिद में राजस्थान से आए तब्लीगी जमात के 11 लोग आये हुए थे. जिसके चलते सभी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इसके साथ ही सभी की स्वास्थ्य परीक्षण कर 14 दिनों के लिए कन्नौद में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.
ये सभी जमाती 3 मार्च को जयपुर से निकले हैं. इस दौरान वे कई जगहों पर रुकते हुए आए हैं. यह वहा अन्य जगहों पर रुकते हुए कल पिपलकोटा आये. जिन्हें स्थानीय निवासी मम्मूर खा मास्टर ने शासन की अपील को दरकिनार करते हुए बिना किसी जांच के मस्जिद में रोका गया. जबकि उक्त जमातियों के पास जिले में प्रवेश करने की कोई विधिक अनुमति नहीं थी.
धर्म के नाम पर जिस तरह से तब्लीगी जमात के लोगों ने सरकार के नियमों धज्जियां उड़ाई हैं. उससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. वहीं ये लोग यात्रा के दौरान कहां-कहां गए. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.