दतिया। जिले से तीन नए मामले सामने आए है, जहां पति-पत्नी की छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. वहीं भांडेर थाना क्षेत्र में फावड़ा मारकर अवैध संबंधों के चलते महिला को मौत के घाट उतार दिया. इसके अलावा सड़क हादसे में एक की मौत हो गई.
पहली घटना
छोटे भाई ने अपने भईया और भाभी को कुल्हाड़ी से मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची धीरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पोस्टमार्टम के लिए मृतकों की बॉडी को भिजवा दिया गया है.
दूसरी घटना
भांडेर थाना क्षेत्र के बागपुरा से एक मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने अवैध संबंधों के चलते फावड़े से महिला की हत्या कर दी. इसके बाद से ही क्षेत्र भर में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
तीसरी घटना
बस और वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक की जान चली गई. वहीं चार लोग घायल हो गए. फिलहाल गोराघाट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.