दतिया। प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर विधार्थी परिषद ने एक बार फिर हंगामा किया है और प्रोफेसर गौतम को हटाने की चेतावनी दी है. विधार्थियों का कहना है कि देवी मां सरस्वती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले का प्राचार्य बनना दुर्भाग्य पूर्ण है. जल्द ही प्राचार्य को नहीं हटवाते हैं तो भांडेर की सड़कों पर प्राचार्य का विरोध करेंगे.
दतिया जिले की भांडेर सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा के संभावित उम्मीदवार डॉ. संतराम सरोनिया को विधार्थी परिषद के विरोध का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि इससे पहले भी विधार्थी परिषद पहले भी प्रोफेसर के खिलाफ प्रदर्शन कर चुका है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई ना होने से विधार्थी परिषद ने फिर से प्रेस कांफ्रेंस कर चेतावनी दी है कि यदि भांडेर के शासकीय कालेज में पदस्थ प्राचार्य प्रोफेसर एसएस गौतम को जल्द नहीं हटाया गया तो परिषद भांडेर की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन एवं आंदोलन करेगा. यह जानकारी आज परिषद के जिला संयोजक अनुराग शर्मा ने पत्रकार वार्ता में दी.
शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि देवी मां सरस्वती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले का प्राचार्य बनना दुर्भाग्य पूर्ण है. पूर्व विधायक डॉ. संतराम सरोनिया का उनका साथ देना भी दुर्भाग्य पूर्ण है. यदि जल्द ही प्राचार्य को नहीं हटवाते है तो भांडेर की सड़कों पर प्राचार्य का विरोध करेंगे और सरोनिया का भी विरोध करेंगे.