दतिया। लॉकडाउन के चलते दतिया जिले में लगे हुए गुड़ बनाने वाले गन्ना क्रेशर सैकड़ों की तादाद में बंद पड़े हुए हैं. खेतों में खड़े गन्ने की वजह से किसान का लाखों का नुकसान हो रहा है, लॉकडाउन होने की वजह से मजदूरों ना मिलना बड़ी समस्या बनी हुई है.
देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिसकी वजह से गन्ने के रस को निकालकर गुड़ बनाने वाली सैंकड़ों मशीनें बंद पड़ी हुई हैं. इसकी वजह लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं और ना ही बाहर से आने वाले लोग, जो हर साल आकर बड़े स्तर पर गुड़ बनाते थे, वो भी लॉकडाउन के कारण इस बार नहीं आ पाए हैं. यही वजह है कि गन्ने पर आधारित जीवन यापन करने वाला किसान चिंतित है. बड़े स्तर पर खेतों में गन्ने की खेती खराब हो रही है. जबकि गन्ने से गुड़ का बड़ा व्यापार इस क्षेत्र में होता है, लेकिन इस बार कोरोना जैसी महामारी फैलने और लॉकडाउन लगे होने की वजह से गन्ने और गुड़ का व्यापार बंद पड़ा हुआ.