दतिया। प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं. जिले में स्थित साड़ी की दुकान में भी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती हुई नजर आईं. जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची एसडीओपी गीता भारद्वाज ने कार्रवाई कर दुकान को बंद करवा दिया.
लॉकडाउन के दूसरे चरण में पुलिस और प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के बावजूद भी दुकान में ग्राहकों की भीड़ पाई गई. बिना परमिशन के दुकान संचालक दुकान में भीड़ लगाए हुए था. सूचना मिलते ही एसडीओपी गीता भारद्वाज, एसआई परमानंद शर्मा सहित पुलिस बल ज्योति कॉम्प्लेक्स सुपर मार्केट पहुंचे, जहां संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान बंद कार्रवाई गई.