दतिया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दतिया पहुंचे. यहां वृंदावन गार्डन में सीधे कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए. सिंधिया ने कहा कf प्रशासन को जनता और कार्यकर्ता दोनों की बात सुननी चाहिए, अगर उनकी बात सही है तो प्रशासन को उनकी बात जरूर माननी चाहिए.
सिंधिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वो स्थानांतरण के कामों को छोड़कर सीधे जनता की समस्याओं से रूबरू होx, साथ ही अगर कोई परेशानी आ रही है तो उन्हें जरूर बताएं.
वृंदावन गार्डन में सिंधिया ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, वकीलों, डॉक्टरों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा कर बातचीत की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दतिया की खस्ताहाल सड़कों और सीतासागर की दुर्दशा से भी अवगत कराया. जिस पर सिंधिया ने जल्द सभी समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन दिया है.