दतिया। जिले के पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन राजनीतिक अखाड़ा बन गया और देखते ही देखते हंगामे में तब्दील हो गया. कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में कॉलेज प्रशासन द्वारा दतिया के पूर्व विधायक और कांग्रेस वरिष्ठ नेता राजेन्द्र भारती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाये जाने का जमकर विरोध किया है. विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के बढ़ते हंगामे को देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
पीजी कालेज में कॉलेज प्रशासक द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. जिसमें दूसरे दिन के आयोजन में पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती को मुख्य अतिथि बनाया गया था, जिसको लेकर पूर्व घोषणा अनुसार कॉलेज के आयोजन में राजेन्द्र भारती के मुख्य अतिथि होने का विधार्थी परिषद ने जमकर विरोध किया है. कार्यकर्ताओ के हंगामा को देखते हुये विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल कॉलेज परिसर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाने की पूरी कोशिश की. लेकिन कार्यकर्ता अपनी जिद पर अड़े रहे जिस पर पुलिस प्रशासन को हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना पड़ा.
पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के साथ हंगामा करने पर गिरफ्तार किये गये 15 विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की. जानकारी मिलने पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तत्काल रूप से कोतवाली पहुंच गये और कोतवाली का घेराव कर दिया.
कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध के चलते भाजपा नेताओ ने कोतवाली में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की और सत्ता के दबाव में गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर भाजपा नेताओं के विरोध को देखते हुये कोतवाली पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कुछ ही देर में रिहा कर दिया.