दतिया। भांडेर के भिटौरा गांव के आइसोलेशन सेंटर से ठीक हुए मरीजों का घर भेजा गया. इस दौरान गरीब मरीजों को 15 दिन के राशन की किट का वितरण भी किया गया. इस दौरान सभी को घर जाकर कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने और कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की हिदायत भी दी गई.
स्वस्थ हुए मरीज पहुंचे घर
भांडेर के भिटौरा गांव के आइसोलेशन सेंटर से स्वस्थ्य हुए मरीजों को घर भेजा गया. इस दौरान एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रन सिंह परमार, भांडेर विधायक के पति संतराम सिरोनिया और कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान गरीब लोगों को 15 दिनों का राशन भी वितरित किया गया. साथ ही लोगों से 14 दिनों तक घर में आइसोलेशन में रहने और नियमों का पालन करने की अपील भी की गई.
कोरोना काल में ड्यूटी के अलावा मानवता का काम कर रही आबकारी अधिकारी निधि
जागरुकता रथ पहुंचा इमलिया
इधर महात्मा गांधी सेवा आश्रम का जागरुकता रथ भी बहादुरपुर, राधापुर, सियारी होते हुए इमलिया पहुंचा. यहां महात्मा गांधी सेवा आश्रम के जिला समन्वयक प्रदीप श्रीवास्तव ने ग्रामीण जनता से संवाद करते हुए लोगों को जागरुक किया और बताया कि इलाज को लेकर फैलाई जा रही झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें. कोरोना के लक्षण दिखने पर टेस्ट कराएं और डॉक्टर के पास जरुर जाएं.