दतिया। जिला चिकित्सालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस (31 मई) पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कलेक्टर संजय कुमार द्वारा स्टाफ की मौजूदगी में तंबाकू सेवन न करने की शपथ दिलाई गई. कलेक्टर ने कहा कि तंबाकू मानव जीवन को खत्म करने का काम करती है.
कलेक्टर ने दिलाई स्टॉफ को शपथ
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर दतिया जिला चिकित्सालय में बोलते हुए कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि हमें तंबाकू से बने हर पदार्थ को ना कहना है तभी हमारी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ होगी.
![No Tobacco Day made in District Hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11964463_ima.jpg)
Tips to quit smoking: 11 कदम चलिए, स्मोकिंग छोड़िए
कार्यक्रम के इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. आरबी कुरेले, सिविल सर्जन केसी राठौर. डॉ. प्रदीप उपाध्याय, डॉ. एसएन शाक्य, डॉ. घुरैया, आरएमओ डॉ. मटोली, तंबाकू निषेध नोडल अधिकारी डॉ. केके अमरैया, क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल वर्मा, डॉ. वीके वर्मा, डॉ. आर्य, जिला महामारी विशेषज्ञ मनोज गुप्ता और जिला चिकित्सालय स्टॉप मौजूद रहा.