ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारियों को सम्मान करना गौरव की बातः नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को सम्मान करते हुए वो अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. सफाई कर्मचारी भी दतिया को प्रदेश में नंबर वन बनाने में जो योगदान दे रहे हैं वह इसके लिए बधाई के पात्र हैं.

Cleanliness Honor Program
स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 12:22 PM IST

दतिया। दतिया आने वाले समय में दतिया स्वच्छता की दृष्टि से बेहतर होगा. स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ये बात कही. दरअसल, मध्य प्रदेश गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपने दो दिवसीय प्रवास दौरे के दौरान दतिया में ईदगाह बाल्मीकि मोहल्ला में स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका कर्मचारी और स्वच्छता कर्मचारी को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया. सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को सम्मान करते हुए वो अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. सफाई कर्मचारी भी दतिया को प्रदेश में नम्बर वन बनाने में जो योगदान दे रहे हैं वह इसके लिए बधाई के पात्र हैं.

स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम में गृहमंत्री

कलेक्टर की पहल सराहनीय

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा नगर पालिका दतिया द्वारा रविवार को आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. गृहमंत्री ने इस दौरान स्वच्छता कर्मचारियों को स्वच्छताश्री सम्मान व प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया. इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों को ड्रेस भी वितरित की गई. उन्होंने इस दौरान स्वच्छता पर केन्द्रित एक वीडियो गीत का भी विमोचन किया. गृहमंत्री ने कहा कि जिला कलेक्टर की पहल पर आज वसुदेव कुटुम्बकम के सिद्धांत का पालन करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान का जो बीड़ा उठाया गया है वह काफी सराहनीय है.

दतिया को स्वच्छता में 34वें पायदान पर लाना है

कार्यक्रम के शुरू में कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि दतिया विधायक व गृहमंत्री हमेशा दतिया की प्रगति व विकास की चिंता करते है. आने वाले समय में उनके प्रयासों से दतिया की तस्वीर बदली हुई दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले साल दतिया 234वें पायदान पर था, लेकिन हम सभी को आज संकल्प लेना होगा कि दतिया देश में 34वें नंबर पर लाना है.

दतिया। दतिया आने वाले समय में दतिया स्वच्छता की दृष्टि से बेहतर होगा. स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ये बात कही. दरअसल, मध्य प्रदेश गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपने दो दिवसीय प्रवास दौरे के दौरान दतिया में ईदगाह बाल्मीकि मोहल्ला में स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका कर्मचारी और स्वच्छता कर्मचारी को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया. सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को सम्मान करते हुए वो अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. सफाई कर्मचारी भी दतिया को प्रदेश में नम्बर वन बनाने में जो योगदान दे रहे हैं वह इसके लिए बधाई के पात्र हैं.

स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम में गृहमंत्री

कलेक्टर की पहल सराहनीय

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा नगर पालिका दतिया द्वारा रविवार को आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. गृहमंत्री ने इस दौरान स्वच्छता कर्मचारियों को स्वच्छताश्री सम्मान व प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया. इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों को ड्रेस भी वितरित की गई. उन्होंने इस दौरान स्वच्छता पर केन्द्रित एक वीडियो गीत का भी विमोचन किया. गृहमंत्री ने कहा कि जिला कलेक्टर की पहल पर आज वसुदेव कुटुम्बकम के सिद्धांत का पालन करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान का जो बीड़ा उठाया गया है वह काफी सराहनीय है.

दतिया को स्वच्छता में 34वें पायदान पर लाना है

कार्यक्रम के शुरू में कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि दतिया विधायक व गृहमंत्री हमेशा दतिया की प्रगति व विकास की चिंता करते है. आने वाले समय में उनके प्रयासों से दतिया की तस्वीर बदली हुई दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले साल दतिया 234वें पायदान पर था, लेकिन हम सभी को आज संकल्प लेना होगा कि दतिया देश में 34वें नंबर पर लाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.