ETV Bharat / state

Narottam Mishra: दतिया में अक्षय तृतिया के दिन निकलेगी माई की रथयात्रा, जानें क्या रहेगा खास

दतिया पहुंचकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीतांबरा माई की रथ यात्रा को लेकर बैठक की. साथ ही गृहमंत्री ने कई गांवों का दौरा भी किया. इस दौरान गृहमंत्री ने ओले गिरने से हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों से बीत की.

home minister narottam mishra
गृहमंत्री ने किया गांवों का दौरा
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 9:50 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 10:10 PM IST

दतिया। प्रसिद्ध सिद्ध देवी पीतांबरा माई की रथ यात्रा इस बार माई के प्राकट्य दिवस अक्षय तृतिया के दिन निकाली जाना है. इस दिन को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा. आगामी 24 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर ही पीतांबरा माई की रथयात्रा निकाली जाएगी. यात्रा को लेकर शनिवार को पीतांबरा पीठ मंदिर परिसर में तमाम पीठ के विद्वतजन, ब्राह्मण एवं भक्तों के साथ बैठकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यात्रा की रूप रेखा पर विस्तृत चर्चा की है. गृहमंत्री ने रथयात्रा को लेकर उसकी भव्यता एवं दिव्यता पर चर्चा की है. इस मौके पर गृहमंत्री के साथ कलेक्टर संजय कुमार भी मौजूद रहे हैं.

  • बसई क्षेत्र के कई ग्रामों में असमय ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान का जायजा लेकर किसान बंधुओं को आश्वासन दिया कि आप बिल्कुल भी चिंता ना करें, प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में आपकी हर संभव मदद करेगी। pic.twitter.com/Exm0zgA1pV

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओला पीड़ितों से मुलाकात: गृहमंत्री दतिया के बसई क्षेत्र में बीती रात ओले गिरने से हुए नुकसान का जायजा लेने पीड़ित किसानों के खेतों में पहुंचे. गृहमंत्री को गांव की महिलाओं ने अपनी पीड़ा बताई और रोने लगी. गृह मंत्री ने सभी को समझते हुए कहा घबराने की कोई बात नहीं है. किसी का नुकसान नहीं होने देंगे. इसकी भरपाई सरकार करेगी. आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है. इस मौके पर उनके साथ दतिया कलेक्टर संजय कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

गृहमंत्री का दौरा: गृहमंत्री ने नरोत्तम मिश्रा पूर्व में विकास यात्रा से वंचित रहे गांव चक रामसागर, आनंदपुर, निछरौली सहित कई ग्रामों का दौरा किया है. गृहमंत्री ने प्रदेश एवं केंद्र की सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जन हितैषी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी ग्रामीणों को दी. उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की धरातल पर चल रहीं योजनाओं का भी फीड बैक लिया. कुंभार समाज के कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री ने चाक चलाकर मिट्टी के बर्तन बनाएं.

  • दतिया में स्थानीय निवास पर माटी कलाकारों का सम्मान कर उन्हें इलेक्ट्रॉनिक चाक प्रदान किए।

    इस अवसर पर मिट्टी से बनी भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमा भेंट करने पर प्रजापति समाज के इन कलाकारों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/yE2LBkvgxj

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

बेटी को किया सम्मानित: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीते वर्ष दतिया में आई भयानक बाढ़ के दौरान लोगों की जान बचाने को लेकर उचाड़ गांव की बेटी अंजली को सम्मानित किया. गृहमंत्री ने अंजली के साहस की मंच से प्रशंसा करते हुए कहा अंजली के साहसिक कदम को लेकर हमने राष्ट्रपति जी को पत्र लिखा था. अब अंजली को साहस के लिए वीरता पुरस्कार मिलेगा. गृहमंत्री ने कहा कि अंजली को स्वर्णपदक के साथ दो लाख रुपए की राशि भी मिलेगी.

दतिया। प्रसिद्ध सिद्ध देवी पीतांबरा माई की रथ यात्रा इस बार माई के प्राकट्य दिवस अक्षय तृतिया के दिन निकाली जाना है. इस दिन को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा. आगामी 24 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर ही पीतांबरा माई की रथयात्रा निकाली जाएगी. यात्रा को लेकर शनिवार को पीतांबरा पीठ मंदिर परिसर में तमाम पीठ के विद्वतजन, ब्राह्मण एवं भक्तों के साथ बैठकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यात्रा की रूप रेखा पर विस्तृत चर्चा की है. गृहमंत्री ने रथयात्रा को लेकर उसकी भव्यता एवं दिव्यता पर चर्चा की है. इस मौके पर गृहमंत्री के साथ कलेक्टर संजय कुमार भी मौजूद रहे हैं.

  • बसई क्षेत्र के कई ग्रामों में असमय ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान का जायजा लेकर किसान बंधुओं को आश्वासन दिया कि आप बिल्कुल भी चिंता ना करें, प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में आपकी हर संभव मदद करेगी। pic.twitter.com/Exm0zgA1pV

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओला पीड़ितों से मुलाकात: गृहमंत्री दतिया के बसई क्षेत्र में बीती रात ओले गिरने से हुए नुकसान का जायजा लेने पीड़ित किसानों के खेतों में पहुंचे. गृहमंत्री को गांव की महिलाओं ने अपनी पीड़ा बताई और रोने लगी. गृह मंत्री ने सभी को समझते हुए कहा घबराने की कोई बात नहीं है. किसी का नुकसान नहीं होने देंगे. इसकी भरपाई सरकार करेगी. आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है. इस मौके पर उनके साथ दतिया कलेक्टर संजय कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

गृहमंत्री का दौरा: गृहमंत्री ने नरोत्तम मिश्रा पूर्व में विकास यात्रा से वंचित रहे गांव चक रामसागर, आनंदपुर, निछरौली सहित कई ग्रामों का दौरा किया है. गृहमंत्री ने प्रदेश एवं केंद्र की सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जन हितैषी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी ग्रामीणों को दी. उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की धरातल पर चल रहीं योजनाओं का भी फीड बैक लिया. कुंभार समाज के कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री ने चाक चलाकर मिट्टी के बर्तन बनाएं.

  • दतिया में स्थानीय निवास पर माटी कलाकारों का सम्मान कर उन्हें इलेक्ट्रॉनिक चाक प्रदान किए।

    इस अवसर पर मिट्टी से बनी भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमा भेंट करने पर प्रजापति समाज के इन कलाकारों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/yE2LBkvgxj

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

बेटी को किया सम्मानित: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीते वर्ष दतिया में आई भयानक बाढ़ के दौरान लोगों की जान बचाने को लेकर उचाड़ गांव की बेटी अंजली को सम्मानित किया. गृहमंत्री ने अंजली के साहस की मंच से प्रशंसा करते हुए कहा अंजली के साहसिक कदम को लेकर हमने राष्ट्रपति जी को पत्र लिखा था. अब अंजली को साहस के लिए वीरता पुरस्कार मिलेगा. गृहमंत्री ने कहा कि अंजली को स्वर्णपदक के साथ दो लाख रुपए की राशि भी मिलेगी.

Last Updated : Mar 18, 2023, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.