दतिया। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा का 26 फरवरी को समापन हो गया है. 5 फरवरी संत रविदास जयंती से इस विकास यात्रा की शुरूआत हुई थी. विकास यात्रा के दौरान सत्तारूढ दल के विधायक, सांसद और मंत्रियों ने अपनी-अपनी विधानसभा, लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं का जनता के सामने जमकर बखान किया. प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने जनता के सामने योजनाओं की इतनी तारीफ कर दी की उसे आमजन के जहन में उतार दिया गया.
नरोत्तम मिश्रा ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद: विकास यात्रा के समापन पर रविवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 120 गांव और दो शहरी क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से सरकार की जनहितैषी योजनाओं का फीडबैक लिया. इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रत्येक गांव में जनता से सीधा संवाद कर शासन की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी भी ली है. इस विकास यात्रा के दौरान कई मंत्री, विधायकों ने आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण भी कराया है.
विकास यात्रा से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |
कांग्रेस पर तंज कस बीजेपी की तारीफ की: विकास यात्रा के दौरान प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लगातार कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमले करते हुए भाजपा की प्रशंसा की है. नरोत्तम मिश्रा ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, समग्र स्वच्छता अभियान का जमकर बखान किया. गृहमंत्री ने मध्यप्रदेश सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना और अटल ज्योति योजना की बात भी जनता के सामने रखी. गृहमंत्री ने गांव-गांव जाकर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगातें भी जनता को दी है. अपनी विकास यात्रा के दौरान गृहमंत्री की प्रत्येक गांव और मोहल्ले में जनता से सीधा संवाद भी स्थापित किया. रविवार को दतिया के घूघसी में विकास यात्रा का समापन हुआ.